भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक एक बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में भारत में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में इस परेशानी की घड़ी में कोरोना को लेकर सेलेब्स लगातार जागरुकता फैला रहे हैं। यही कारण है कि देश के कई बड़े स्टार्स ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है।
हाल ही में रिलीज की कई इस शार्ट फिल्म का नाम फैमिली है।इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, मामूथी, दिलजीत दोसांझ, मोहनलाल और रणबीर कपूर संग अन्य सितारों ने काम किया है। ये फिल्म सितारों से भरी हुई है।
Presenting &dhapos;Family&dhapos;, a made-at-home short film featuring @SrBachchan, #Rajnikanth #RanbirKapoor @priyankachopra @aliaa08, #Chiranjeevi @Mohanlal, #Mammootty, @meSonalee @prosenjitbumba #ShivaRajkumar & @diljitdosanjh. Supported by #SonyPicturesNetworksIndia & #KalyanJewellers. pic.twitter.com/menuDz808H
कोरोना वायरस के लिए जागरुकता फैलाने के लिए अलग अलग इंडस्ट्री के लोग फिल्म के जरिए साथ आए हैं। इस फिल्म की सबसे अहम और खास बात ये है कि इसको सभी सेलेब्स ने अपने घर पर ही शूट किया है।
खबर के अनुसार , इस शॉर्ट फिल्म के पीछे प्रसून पांडे का आइडिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका साथ दिया है। ये फिल्म ना केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी। अमिताभ ने इसको लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान भी किया था।