हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जे बेनेडिक्ट का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने करते हुए ट्विटर पर लिखा - हम बहुत ही दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि हमारे क्लाईंट जे बेनेडिक्ट, कोरोना से अपनी जंग हार चुके हैं और इस दोपहर उनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि जे बेनेडिक्ट, बैटमैन सीरीज़ की फिल्म - The Dark Knight Rises में रिच ट्विट के किरदार में दिखाई दिए थे। उनकी उम्र 68 साल की थी। इसके अलावा वो टीवी शो emmerdale का भी हिस्सा थे।
जे बेनेडिक्ट 1986 में आई मशहूर फिल्म एलियन्स का भी हिस्सा थे। उनकी मौत पर उनके को स्टार विकी मिशेल ने ट्विटर पर लिखा - मैं जे बेनेडिक्ट की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं। वो बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता और शानदार इंसान थे।
कोरोना वायरस से पूरा विश्व लड़ रहा है। जानिए अब तक दुनिया भर में कितने सेलिब्रिटी इस लड़ाई में अपनी जान गंवा चुके हैं -
चार बार टोनी अवार्ड के विजेता ये लेखक, एक थियेटर आर्टिस्ट थे। उनकी उम्र 81 साल की थी। वो फेफड़े के कैंसर से अपनी जंग जीत चुके थे लेकिन वो कोरोना से अपनी जंग हार गए।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत मनू दिबांगो
फ्रांस के रहने वाले ये म्यूज़िशियन, 86 साल की उम्र में कोरोना से अपनी जंग हार गए। उनका अंतिम संस्कार बिल्कुल गुप्त तरीके से किया गया और वादा किया गया कि जब भी मुमकिन हुआ उनकी याद में एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत मार्क ब्लूम
अंग्रेज़ी फिल्म desperately seeking Susan और सीरीज़ You के एक्टर मार्क ब्लूम 69 साल की उम्र में कोरोना से अपनी जंग हार गए। उन्हें अस्थमा की शिकायत थी। उनका करियर, 40 सालों का था।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत फ्लॉयड कार्डोज़
मशहूर शेफ फ्लॉयड कार्डोज़ न्यूयॉर्क में भारतीय फ्लेवर का खाना परोसने के लिए मशहूर थे। उन्होंने एक शो Top Chef Masters जीता था। मौत से पहले, फ्लॉयड ने नेटफ्लिक्स के एक शो के लिए मुंबई यात्रा की थी।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत एलेन मेरिल
69 साल के सॉन्ग राईटर, न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से अपनी जंग हार गए। वो काफी मशहूर सॉन्ग राईटर थे जो अपने गाने I Love Rock N Roll के लिए रातों रात फेमस हुए थे।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत जो डिफ्फी
ग्रैमी अवार्ड विजेता ये contry singer, 61 साल की उम्र में कोरोना से अपनी लड़ाई हार गए। वो ओकलाहोमा से थे और उनके गाने चार्टबस्टर रहते थे।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत एंड्र्यू जैक
स्टार वॉर्स में मेजर एमैट के रोल में मशहूर एक्टर एंड्रू जैक ने भी 76 साल की उम्र में कोरोना से अपनी ज़िंदगी हार दी। उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रह पाईं क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में quanrantine कर दिया गया था।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत जूली बेनेट
एक्ट्रेस जूली बेनेट एक मशहूर वॉइस ओवर आर्टिस्ट थी। वो 88 साल की उम्र में कोरोना वायरस से अपनी ज़िंदगी की लड़ाई हार गईं।
कोरोना वायरस से हुए इन सेलिब्रिटीज़ की मौत एडम श्लेसिंगर
Fountains of Wayne and Ivy बैंड के सिंगर एडम श्लेसिंगर, 52 साल की उम्र में कोरोना वायरस से अपनी जंग हार गए। वो एमी अवार्ड विजेता थे।
कोरोना वायरस से सेलिब्रिटीज़ की मौत एलिस मार्सालिस जूनियर
एलिस एक म्यूज़िक कंपोज़र थे और 85 साल की उम्र में कोरोना से अपनी ज़िंदगी की जंग हार गए। वो एक मशहूर jazz musician थे।
source: filmibeat.com