आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक गिरफ्तार

वैशाली। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बात लिखने के आरोप में महनार थाना की पुलिस ने महनार नगर के प्यासा गली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोरोना संकट को लेकर देशभर में चल रहे लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने वाले युवक आरिफ हुसैन को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने रविवार की सुबह के समय सोशल मीडिया पर एक गलत पोस्ट डाली थी, जिसको लेकर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की। गिरफ्तार युवक आबिद हुसैन का पुत्र आरिफ हुसैन महनार नगर के वार्ड नंबर 7 प्यासा गली का रहने वाला है। युवक ने लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 5 अप्रैल को कोरोना महामारी को लेकर रात 9 बजे दीपक, मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट की थी। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोई भी भड़काऊ पोस्ट के अलावा अगर कोई कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित गलत पोस्ट डालेगा तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया जायेगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार