अक्सर आपने देखा होगा कि बॉलीवुड की फिल्में साउथ या हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित होकर बनाई जाती है। लेकिन आज हम आपको हॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड की फिल्मों की कॉपी है या तो उनसे प्रेरित होकर बनाई गई है। इन फिल्मों को देखने के बाद आपको पता चल जाएगा सिर्फ बॉलीवुड हॉलीवुड की ही नहीं बल्कि हॉलीवुड भी बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी करता है। इस लिस्ट में कई टॉप फिल्में शामिल हैं।
जब वी मेट शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट मूवी भला किसे याद नहीं होगी। ये बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों की लिस्ट में आती है। इसमे दोनों कलाकारों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म से प्रेरित होकर हॉलीवुड की फिल्म लीप ईयर बनाई गई है।
संगम बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की फिल्म संगम भले ही आज की जनरेशन को नहीं पता होगी लेकिन ये अपने समय की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में आती है। संगम फिल्म से प्रेरित होकर हॉलीवुड की फिल्म पर्ल हॉर्बर को बनाया गया था जो साल 2001 में रिलीज हुई थी।
छोटी सी बात साल 1975 में रिलीज हुई मशहूर बॉलीवुड फिल्म छोटी सी बात से प्रेरित होकर हॉलीवुड की फिल्म 'हिच' बनाई गई थी। जो सुपरहिट साबित हुई थी।
डर शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की फिल्म डर तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म से प्रेरित होकर हॉलीवुड की 'फीयर' बनाई गई थी।
रंगीला 1995 में आई रंगीला और 2004 में आई हॉलीवुड फिल्म विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन की कहानी लगभग-लगभग एक जैसी है। फिल्म रंगीला में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में नजर आए थे। ये आमिर के करियर की सबसे शानदार फिल्मों मे से एक है।