ऐसे में अब इंडस्ट्री के महानायक ने भी यह ऐलान किया है कि वह भी दिहाड़ी मजदूरों की सहायता करेंगे।
एक लाख परिवारों का उठाएंगे खर्चा-
बिग बी ने यह घोषणा कि है कि वह इस बुरे वक्त में जब हमारा देश संक्रमित बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में वह एक लाख परिवार जोकि डेली वेजेज के हैं उनके परिवारों के राशन का खर्चा उठाएंगे। इससे पहले यह पहल सलमान खान भी कर चुके हैं। उन्होनें लगभग पच्चीस हजार परिवारों के राशन का खर्चा उठाया है। यह सहायता वह "ऑल इंडिया फिल्मस एम्पलाइज कनफेडेरेशन" से जुड़े वेज वकर्स के लिए करेंगे।
अमिताभ के इस कदम का सोनी पिक्चर्स और कल्याण ज्वेलर्स ने किया सपोर्ट-
बिग बी के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा "कल्याण ज्वेलर्स" और "सोनी पिक्चर्स" ने की है। हलांकि बिग बी खुद ही 'सोनी पिक्चर्स' के साथ कई सालों से जुड़े हैं और 'कल्याण ज्वेलर्स' के ब्रांड अम्बेसडर भी रह चुके हैं। ऐसे में ये दो बड़ी निजी कंपनियां इन्हें आर्थिक रूप से भी सर्पोट करेगी। "टीवी प्रोड्क्शन एसोसिएशन" और "गिल्ड प्रोड्यूर्स" ने मिलकर गरीब तबके के लोगों के लिए फंड भी बनाया है। साथ ही "राजकुमार राव और "करण जौहर जैसे उम्दा निर्देशकों ने भी इसमें अपनी पहल की है।
यह भी