नई दिल्ली, . कोरोना वायरस से लड़ाई में देशवासियों मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दिये जलाने का आह्वान किया था. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का पालन करते हुए देशवासियों ने रविवार की रात तो निराशा के अंधकार को उम्मीद की लाइट भर दिया. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी इस आह्वान में सारे जोश से भाग लिया.
रविवार को रात 9 बजते ही सेलेब्रिटीज़ ने अपने घरों की बालकनी पर दियों को सजाना प्रारम्भ कर दिया. एक साथ इतनी लाइट देख ऐसा लगा कि देश ने दीपावली का त्योहार अभी मना लिया हो. दियों का उद्देश्य ही होता है कि अंधकार को हटाकर प्रकाश की सत्ता कायम करें. कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच दिये जलाने की रस्म ने एक संदेश यह भी दिया कि समाज में विभिन्नता होते हुए भी एकजुटता कायम है.
इस दौरान सेलेब्स ने दियों के साथ दीपावली वाले पोज़ भी दिये. कटरीना कैफ़ ने लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स फ़िल्म की एक पंक्ति अपने फोटो के साथ चस्पा की- जब सारी लाइट साथ छोड़ दे तो अंधकार में तुम्हें लाइट की किरण मिले. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपने दिये वाले फोटो के साथ एक बेहद चर्चित लाइन लिखी- याद रखिए कि घोर निराशा के क्षणों में भी आपको ख़ुशी मिल सकती है, बशर्ते आप लाइट करना ना भूलें.
बता दें देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. इससे पहले पीएम ने सभी देशवासियों से कोरोना से सीधे लड़ रहे मेडिकल वर्कर्स, सफ़ाई कर्मचारी व दूसरे लोगों के लिए ताली व थाली बजाने की अपील की थी.