खासतौर पर ऐसे बच्चों के लिए जिनके पास रहने के लिए घर और सिर पर छत तक नहीं है। आप 'सेव द चिल्ड्रन' का समर्थन करके अब उनकी मदद कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के माध्यम से उन बच्चों तक पहुंचा जा सकता है, जिन्हें संक्रमण का खतरा है।''सेव द चिल्ड्रन' नाम की संस्था के लिए हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए मुल्ला नसीरुद्दीन की एक कहानी सुनाई। वह बताती हैं, 'इस संस्था के लिए दान देना बहुत ही आसान है। आपको सिर्फ इतना करना है कि कोई भी कहानी लीजिए जो आपको बचपन में प्रेरित करती हो। और उसे 'सेव द चिल्ड्रन' की वेबसाइट पर जाकर पोस्ट करिए। साथ ही वहीं से आप बच्चों के लिए दान भी दे सकते हैं। कोरोना के इस दौर में उन बच्चों को आपकी बहुत जरूरत है।'