Video: लॉकडाउन के बीच 'THOR' ने भारत के फैन्स को दिया खास मैसेज, कहा- नमस्ते इंडिया

हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ फिल्म एक्सट्रैक्शन के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले हैं। फिल्म की अधिकतर शूटिंग भारत में हुई है। इस बीच क्रिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह भारत आकर फिल्म का प्रमोशन करना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के लिए क्रिस 16 मार्च को इंडिया आने वाले थे, लेकिन महामारी कोरोना वायरस के चलते उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा।

वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्ते इंडिया! मैं क्रिस हेम्सवर्थ, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मैं भारत आने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और फिल्म को सेलिब्रेट करना चाहता हूं, जहां पर इसकी शूटिंग हुई है। आपके देश में फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान का समय काफी अच्छा रहा और वापस आने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।'
A message to India from @ChrisHemsworth and also the easiest way to get lost in his eyes today. pic.twitter.com/Amh55F8xmm
— Netflix India (@NetflixIndia)
A message to India from @ChrisHemsworth and also the easiest way to get lost in his eyes today. pic.twitter.com/Amh55F8xmm

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में इस वक्त क्या हो रहा है। आपकी तरह मैं भी घर पर ही हूं। मैं जानता हूं कि यह समय किसी के लिए भी सही नहीं है। इसलिए मैं कुछ शेयर करना चाहता था। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा।
वीडियो में क्रिस ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज होगा। इसके साथ ही कहा कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल, 2020 को स्ट्रीम होगी। इस वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।

अन्य समाचार