इरफ़ान ख़ान के फैंस के लिए एक खुशख़बरी है, दरअसल इरफ़ान की हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को एक बार फिर से रिलीज़ कर दिया गया है. पिछले महीने 13 मार्च को रिलीज़ हुई ये फ़िल्म परदे पर कुछ ही दिन चल पाई थी. इस फ़िल्म की रिलीज़ के कुछ ही दिन बाद लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी, जिसकी वजह से फ़िल्म की कमाई पर भी गहरा असर पड़ा था.
इरफ़ान ख़ान, करीना कपूर और राधिका मदान स्टारर फ़िल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है. लॉकडाउन के इस मुश्किल वक़्त में इरफ़ान की इस फ़िल्म की रिलीज़ किसी सौगात से कम नहीं है.
Hop on to the dreamy roller-coaster ride with this father-daughter duo as we bring to you the World Digital Premiere of #AngreziMedium only on @DisneyplusHSVIP! Watch now: https://t.co/DQsHL0vAsC#KareenaKapoorKhan @radhikamadan01 #DeepakDobriyal #DineshVijan #HomiAdajania pic.twitter.com/FfcWklzTMu - Irrfan (@irrfank) April 5, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
Hop on to the dreamy roller-coaster ride with this father-daughter duo as we bring to you the World Digital Premiere of #AngreziMedium only on @DisneyplusHSVIP! Watch now: https://t.co/DQsHL0vAsC#KareenaKapoorKhan @radhikamadan01 #DeepakDobriyal #DineshVijan #HomiAdajania pic.twitter.com/FfcWklzTMu
इस फ़िल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर देखा जा सकता है. इस बात की जानकारी इरफ़ान ख़ान ने ट्विटर पर एक पोस्ट के ज़रिए दी है. 'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान बाप की भूमिका में हैं, वहीं राधिका मदन उनकी बेटी के किरदार में नज़र आ रही हैं. इरफ़ान और राधिका के अलावा इस फ़िल्म में दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी, करीना कपूर ख़ान और पंकज त्रिपाठी भी हैं.
'अंग्रेजी मीडियम' का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. फ़िल्म को दिनेश विजान और जियो स्टूडियोज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. दर्शक इस फ़िल्म का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इरफ़ान ने इस फ़िल्म से काफ़ी लंबे समय बाद परदे पर वापसी की है.
कई राज्यों में सिनेमाघर बंद होने के बावजूद इस फ़िल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ का बिज़नेस किया था. क्रटिक्स ने भी 'अंग्रेज़ी मीडियम' की काफी तारीफ की है.