नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे हिंदुस्तान में 9 मिनट के लिए लोगों ने दीए, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाईं. क्या आम और क्या खास, पीएम मोदी की अपील पर सभी ने अपने घर की बत्तियां बुझाकर दीया और मोमबत्ती जलाकर कोरोना से जंग में एक साथ होने का एहसास कराया. इस काम में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी अपने अंदाज़ में पीएम की अपील का पालन किया.
धर्मेंद्र ने इस मौके पर दीया या मोमबत्ती नहीं, बल्की मशाल जलाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कुछ अन्य लोगों के साथ मशाल लिए दिखाई दिए. इस वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की.
धर्मेंद्र ने कहा, 'दोस्तों देश के 130 करोड़ भारतवासियों की पीड़ा, हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के चेहरे पर साफ दिखाई देती है. और उस पीड़ा के पीछे अपने देशवासियों के लिए कुछ कर गुज़रने के इरादे भी नज़र आते हैं. इसीलिए उन्होंने कहा है, आज एक दीया जलाया जाए.'
अपने वीडियो में धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'ये दीया खुद से एक वायदा है, एक प्रतिज्ञा है कि हम सब मिलकर इस नामुराद, इस जानलेवा बीमारी कोरोना को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे. मेरी दुआ है आप सब के लिए, खुश रहिए, सेहतमंद रहिए और जल्दी जल्दी अपने देश को एक खूबसूरत देश बना लो. आप सभी को मेरा प्यार.'
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ही नहीं, बल्कि सिनेमा के कई सितारों ने पीएम की अपील पर दीया जलाया है. इनमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, कृति सैनन और डेज़ी शाह जैसे सितारे शामिल हैं.