इन दिनों टीवी पर कई पुराने शोज का टेलिकास्ट दोबारा शुरू किया गया है. 'रामायण' और 'महाभारत' के साथ ही ऐसे कई शोज दोबारा शुरू किए गए हैं जो एक समय पर दर्शकों को काफी पसंद आए थे. इसी सीरीज में अब एक और शो का नाम जुड़ गया है. जी हां, सोनी टीवी के द्वारा अपने पॉपुलर शो 'सीआईडी' के पुराने एपिसोड का री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. जिससे शो के फैंस काफी खुश हैं.
1.7k+ like's on facebook page Thanks to everyone Dayanandshetty -cid officer
A post shared by Dayanand Shetty (@dayanandshetty_official) on Jun 13, 2017 at 7:55pm PDT
बता दें 'सीआईडी' दर्शकों को काफी पसंद आया था. हर उम्र के लोग इस शो को पसंद करते थे. यह शो 21 साल तक चला था. जिसका हर किरदार बहुत पॉपुलर हुआ है. 'सीआईडी' के दोबारा शुरू होने पर शो में इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी काफी खुश हुए हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो के दोबारा शुरू होने पर ख़ुशी जाहिर की है. जिसकी वजह से वह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आए हैं.
Hey Everyone ❤️
A post shared by Dayanand Shetty (@dayanandshetty_official) on Mar 4, 2020 at 12:41am PST
दयानंद ने कहा - 'मुझे इस बारे में जानकारी ही नहीं थी कि शो को दोबारा दिखाया जा रहा है. लोगों ने मुझे कॉल और मैसेज कर बोला कि आपको सोनी टीवी पर फिर देखकर अच्छा लग रहा है, तब मुझे पता चला कि सीआईडी फिर शुरू कर दिया गया है. मैं चैनल के इस फैसले से काफी खुश हूं. बेहतरीन महसूस हो रहा है.'
Hello Guys
A post shared by Dayanand Shetty (@dayanandshetty_official) on Jan 30, 2018 at 4:22am PST
जिस तरह आज अपने शो के दोबारा प्रसारण से एक्टर खुश हैं तो वहीं शो के बंद होने पर भी एक्टर ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. शो बंद होने के समय को याद करते हुए दया ने कहा - 'जब शो को 2018 में बंद किया गया था, हमें कोई भी कारण नहीं बताया गया था. आज भी ये समझ से परे है कि शो क्यों बंद किया गया. सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन उन्होंने शो बहुत ही होशियारी से चैनल से बेदखल कर दिया.'
✌✌
A post shared by Dayanand Shetty (@dayanandshetty_official) on Feb 21, 2017 at 2:16am PST
दया के हिसाब से साल 2016 से ही बंद करने की कोशिश की जा रही थी. जिसके बाद आखिरकार साल 2018 में शो को बंद किया गया.