CoronaVirus: Lock down तोड़ने वालों के घर पर अब सामान की नहीं, FIR की होगी डिलीवरी

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने लॉक डाउन (Lock down) तोड़ने वालों पर FIR दर्ज कर उसकी होम डिलीवरी करनी शुरू कर दी है. रविवार को FIR की 63 प्रतियां 275 लोगों को वितरित की गईं. मुजफ्फरनगर पुलिस ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी और उनके FIR उनके घर पर भेज दी जाएगी. इन अपराधियों पर ड्रोन वीडियो फुटेज और सीसीटीवी (CCTV) निगरानी के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है.

देखिये #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे
देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सरकार के लगाए लॉक डाउन का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके लिए अब सरकार और भी ज्यादा सख्ती पर उतर आई है. अब तक मुजफ्फरनगर में 1,300 लोग लॉक डाउन तोड़ते हुए पकड़े गए थे, उन पर IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नेपाल के 12 जमातियों सहित कई लोगों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 269 (ऐसी बीमारी का संक्रमण फैलाना जो जीवन के लिए खतरनाक हो) और 270 (घातक बीमारी का संक्रमण फैलाना जो जीवन के लिए खतरनाक हो) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल फोन फुटेज का उपयोग करके लॉक डाउन उल्लंघनकतार्ओं पर नजर रखने का आदेश दिया था. एसएसपी (SSP) ने कहा, "हम उनके खिलाफ मामले दर्ज करते रहेंगे और अगर कोई दो बार लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो हम उसे जेल भेजेंगे."
IANS
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे

अन्य समाचार