रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीये और टॉर्च जलाने की अपील की थी। मोदी का कहा मानते हुए देश की जनता ने ठीक वैसा ही किया। रात 9 बजे के बाद अधिकतर घरों की बिजली बंद हो गई थी और मोमबत्ती, दीये जलाए गए थे। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो पटाखे जलाकर इस मौके को पूरी तरह दीवाली में तब्दील कर दिया।
बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक लड़की हाथों में मोमबत्ती लेकर 'गो कोरोना गो' पर डांस करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हंसल मेहता ने लिखा कि इसे बादशाह या हनी सिंह के पास भेजा जाए। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर देख रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ''सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता'' को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए आह्वान के समर्थन में रविवार रात उनकी मां ने भी गुजरात स्थित अपने घर पर हाथ में दीप रखा। कुछ ही समय में वायरल हुए वीडियो में प्रधानमंत्री की मां हीराबा कुर्सी पर बैठकर बत्तियां बुझाए जाने के बाद नौ मिनट तक हाथ में दीपक रखे हुए दिखाई दे रही हैं।
अच्छा है composition. इसे Honey Singh या Badshah के पास भेजा जाए... https://t.co/ROafXCsBe5
वीडियो में हीराबा गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन में स्थित अपने घर के बरामदे में बैठी दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत शुक्रवार को लोगों से आह्वान किया था कि वे रविवार को रात नौ बजे अपने घर की बत्तियां बुझा दें और नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाइट, टॉर्च आदि जलाकर कोरोना वायरस को परास्त करने के लिये देश के 'सामूहिक संकल्प' को प्रदर्शित करें।