कोरोना से जंग: बॉलीवुड एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया' का पोस्टर हुआ रिलीज!

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभिनेता-उद्यमी जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) एक विशेष पहल के साथ आए हैं, जो बॉलीवुड के नए एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया' को प्रस्तुत करके भारत के लोगों के मन मे सकारात्मकता भावना पैदा करने के लिए तैयार है। इस अनदेखे और अनसुने एंथम के लिए संपूर्ण फिल्म बिरादरी ने एकजुटता दिखाई है।

यह विशेष गाना आज शाम रिलीज किया जाएगा लेकिन उससे पहले 'मुस्कुराएगा इंडिया' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें भारत के नक्शे के बीच एक मुस्कुराता हुआ चेहरा नजर आ रहा है जो मुश्किल की इस घड़ी में साहस बांधने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
कोरोना से जंग में आज रिलीज होगा एंथम 'मुस्कुराएगा इंडिया', ये स्टार्स आएंगे नजर
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा-
At a time like this when our days are clouded with uncertainty and life has come to a standstill, bringing you a song of hope. #MuskurayegaIndia song out at 6 PM today.@Jjust_Music #CapeOfGoodFilms @VishalMMishra @jackkybhagnani pic.twitter.com/GN5QZ3x0yO
जैकी भगनानी ने भी पोस्टर साझा किया है और वह लिखते हैं-
Phir hogi Subah, Phir jagmagayega India. Hum sab agar saath dein, toh Jeet jayega India.#MuskurayegaIndia out today at 6 PM!@Jjust_Music #CapeOfGoodFilms @VishalMMishra @mekaushalkishor pic.twitter.com/u8MAchDQ99
जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक द्वारा क्यूरेट किया गया और प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा की आवाज में 'मुस्कुराएगा इंडिया' कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जूझ रही भारत की एकजुटता की भावना का प्रतीक है। यह गीत बेहद भावपूर्ण है जो देशभक्ति की भावना पैदा करते हुए आपका दिल जीत लेगा। 'मुस्कुराएगा इंडिया' कौशल किशोर द्वारा लिखत सार्थक गीत है। गाने को अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स और जैकी भगनानी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

अन्य समाचार