यूपी में लगातार बढ़ रही है कोरोना के मरीजों की संख्या, अब तक 3 की मौत

लखनऊ। यूपी में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 295 हो गई है। सोमवार के केजीएमयू ने 16 और मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। वहीं अब तक जो 21 लोग अब तक स्वस्थ घोषित किए गए हैं, उनमें आगरा के आठ, नोएडा के आठ, गाजियाबाद के तीन और कानपुर और लखनऊ का एक-एक व्यक्ति शामिल है। यूपी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई हैं। बस्ती में पहली मौत हुई थी, उसके बाद मेरठ व वाराणसी में एक-एक ने दम तोड़ा। कोरोना लगातार प्रदेश में पांव पसारता जा रहा है। लखनऊ, शामली, महाराजगंज, बरेली, लखीमपुर, औरैया, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, प्रयागराज, हाथरस, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, हापुड़, बुलंदशहर, आजमगढ़, रायबरेली, पीलीभीत, मिर्जापुर, गाजीपुर, बस्ती, बांदा, बागपत और बाराबंकी से कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। यूपी के लोग कोरोना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 18001805145 पर कॉल कर सकते हैं। -एजेंसियां

The post यूपी में लगातार बढ़ रही है कोरोना के मरीजों की संख्या, अब तक 3 की मौत appeared first on namonamo.in.

अन्य समाचार