दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के चीफ मौलाना साद (Maulana Muhammad Saad )को दूसरा नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, साद ने अपने वकील के जरिए कुछ दस्तावेज दिए हैं, लेकिन ज्यादातर दस्तावेज उर्दू में है. साथ ही दिल्ली पुलिस उसके जवाबों से संतुष्ट नहीं है, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने साद से कुछ और सवालों के जवाब मांगे हैं. हालांकि साद के वकील का कहना है कि अभी दूसरा नोटिस नहीं मिला है और हमने कुछ दस्तावेज क्राइम ब्रांच को सौंपे है और हम जांच में सहयोग भी कर रहे हैं.
देखिये #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे
पहले नोटिस में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मौलाना मोहम्मद साद से 26 सवालों के जवाब मांगे थे. इस बीच पुलिस ने मौलाना मोहम्मद साद की तलाश में छापेमारी भी की है. दूसरे नोटिस में सीआरपीसी (CrPC) की धारा 91 के तहत केवल जानकारी मांगी है. साद ने पहले नोटिस का जवाब अपने वकील के जरिए भेजा था.
आपको बता दें कि निजामुद्दीन स्थित मरकज (Nizamuddin markaz) में जमात के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे, जिनमें से कई लोगों की कोरोनावायरस (CoronaVirus) की वजह से मौत हो गई थी. उस घटना के बाद पुलिस ने मरकज को खाली करा दिया था, लेकिन तभी से मोहम्मद साद फरार है. कुछ दिनों पहले मौलाना साद ने एक वीडियो जारी कर खुद को क्वारंटीन (Quarantine) में बताया था.
गौरतलब है मोहम्मद साद पर एक विशेष समुदाय को भड़काने का आरोप है. तबलीगी जमात के सैकड़ों लोग कोरोनावायरस से पीड़ित है, लेकिन इसके बावजूद वे इस संक्रमण को रोकने के बजाए अपनी आपराधिक गतिविधियों से देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण फैलाने में लगे हैं. आज 4000 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनका सकारात्मक परीक्षण किया गया है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे