सलमान खान के चचेरे भाई अब्दुल्ला खान का पिछले सोमवार को निधन हो गया था। अब्दुल्ला महज 38 साल के थे। अब्दुल्ला का निधन लीवर में संक्रमण होने की वजह से हुआ था। अब्दुल्ला के निधन की खबर से सलमान खान भी काफी आहत नजर आए थे। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दम तोड़ा था। अब्दुल्ला मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे इसलिए उनका अंतिम क्रिया कर्म इंदौर में ही हुआ है। अब्दुल्ला की मौत के बाद अब उनकी लव स्टोरी के बारे में भी खुलासा हुआ है।
अब्दुल्ला साल 2005 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं अमृता थापर के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों का रिलेशनशिप तीन साल तक चला था। हर लव स्टोरी में एक ना एक विलेन तो होता ही है लेकिन प्यार हर ताकत से लड़कर अपना मुकाम हासिल कर ही लेता है। हालांकि ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही होता असल जिंदगी में नहीं। वो कहते हैं ना कि हर लव स्टोरी का अंत सुखद नहीं होता। ऐसी ही लव स्टोरी थी अब्दुल्ला और अमृता की भी।
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्ला की मौत के कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप की वजह थे अमृता के माता-पिता। दरअसल अमृता के माता-पिता दोनों के रिलेशनशिप से खुश नहीं थे। अमृता और अब्दुल्ला दोनों उन्हें दुखी नहीं करना चाहते थे। जिस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। अमृता अब्दुल्ला से बेहद प्यार करती थीं। एक बार अब्दुल्ला का मुंबई जाते समय एक्सिडेंट हो गया था। उस दौरान अमृता ने अब्दुल्ला का बहुत ख्याल रखा था।
उस समय अब्दुल्ला लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। अब्दुल्ला की मौत के बारे में भी अमृता को कुछ दिन पहले ही पता लगा है। अब्दुल्ला की मौत से पहले उनके दोस्तों अमृता से संपर्क करने की कोशिश की थी पर अमृता ने किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया। शायद वो अब्दुल्ला की जिंदगी में वापस नहीं आना चाहती थीं। जिंदगी में आगे बढ़ना बेहद मुश्किल काम है। इसीलिए अमृता भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती थीं। हालांकि अब उन्हें अब्दुल्ला की मौत के बारे में पता चल चुका है जिससे वो बेहद दुखी भी हैं।
बता दें कि अब्दुल्ला और अमृता बिजनेस पार्टनर्स थे। सलमान खान के द्वारा स्पॉन्सर किया जाने वाला ब्रांड रियल स्ट्रॉन्ग भी इन दोनों की ही उपज है। जिसके लिए दोनों ने ही खूब मेहनत भी की था। फिलहाल अब अमृता रियल स्ट्रॉन्ग के इस विजन को आगे बढ़ाना चाहती हैं। क्योंकि यही अब्दुल्ला का सपना था। गौरतलब है कि ये ब्रांड सेना के जवानों के लिए काम करता है।