ऋतिक की अगली फिल्म के लिए लंबी हो रही कतार, इन निर्माताओं की विश लिस्ट में शामिल हैं डुग्गू

हिंदी सिनेमा के हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन की मांग फिल्म 'सुपर 30' और 'वार' के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बढ़ गई है। आलम ये है कि ज्यादातर निर्माता और निर्देशक की पहली पसंद ऋतिक रोशन बन रहे हैं। हर बड़ा निर्देशक या निर्माता अपनी महात्वाकांक्षी फिल्मों में उन्हें लेने के लिए कोशिश कर रहा है, और हर कोशिश इंडस्ट्री में एक नया शिगूफा बनकर हवा में तैर रही है। ऋतिक अमर उजाला से अपनी पिछली बात में ये तो कह चुके हैं कि उनके पास दो तीन स्क्रिप्ट्स पढ़ने को हैं, पर नई फिल्म वह जब भी करने का फैसला करेंगे तो इसका एलान जरूर करेंगे। ऋतिक का ये एलान जल्द हो, ऐसी उम्मीद उनके प्रशंसकों को अरसे से है, अभी हम आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनसे ऋतिक का नाम फिल्म वॉर की कामयाबी के बाद से जुड़ता रहा है।

द बर्निंग ट्रेन मशहूर निर्माता बी आर चोपड़ा और निर्देशक रवि चोपड़ा की इस फ्लॉप फिल्म का रीमेक लंबे अरसे से हवा में तैर रहा है। कभी प्रोड्यूसर नंबर वन रहे वाशू भगनानी के बेटे जैकी एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद अब प्रोड्यूसर बनने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं। उनकी दोस्ती रवि चोपड़ा के बेटे जूनो से है और दोनों मिलकर फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' में मौजूदा दौर के सारे सितारों की बारात सजाना चाहते हैं। ओरीजनल फिल्म में धर्मेंद्र, जीतेन्द्र, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और नीतू सिंह मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में किस रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम सामने आया है ये तो पता नहीं लेकिन फिल्म को गर्म करने के लिए ऋतिक रोशन का नाम इसके बेबी प्रोड्यूसर्स की तरफ से खूब उछाला जा रहा है। ऋतिक की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई गई।
सत्ते पे सत्ता पिछले साल की शुरुआत में ही निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने और निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी ने साथ मिलकर एक फिल्म की घोषणा की थी। बाद में पता चला कि वे साल 1982 में आई महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनाने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए शुरुआत में ही ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा को लॉक कर लिया था, लेकिन यह फिल्म कॉपीराइट के लफड़े में फंसी रही। बाद में ऋतिक रोशन भी इस फिल्म से यह कहकर निकल गए कि फिल्म की पटकथा उनके किरदार के साथ न्याय नहीं करती। इसके बाद ये फिल्म दबंग अभिनेता सलमान खान, किंग खान शाहरुख, खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और मेगास्टार अजय देवगन जैसे ए लिस्टर अभिनेताओं ने भी नकार दी।
रामायण दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों के निर्देशक और लेखक नितेश तिवारी ने पिछले साल हिन्दू पौराणिक कथाओं पर आधारित 'रामायण' को तीन भागों में बड़े पर्दे पर फिल्माने का फैसला किया था। तब से वे इसकी पटकथा पर काम कर रहे हैं। कुछ ही समय पहले सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि नितेश ने फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार ऋतिक रोशन को ऑफर किया है। साथ ही वे माता सीता के रूप में दीपिका पादुकोण को देखना चाहते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में नितेश ने इस खबर का खुद ही खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। कोरोना के इस दौर में वे फिलहाल घर बैठकर अपनी पटकथा पर काम कर रहे हैं।
विक्रम वेद वर्ष 2017 में आई आर माधवन और विजय सेतुपति की फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक 'विक्रम वेद' के लिए रिलाएंस एंटरटेनमेंट ने अधिकार खरीदे थे। तब से ही इस फिल्म के मुख्यों किरदारों को लेकर निर्माताओं में मंथन जारी है। सबसे पहले नाम मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और शाहरुख खान आया था। आमिर को तो अपना किरदार और पटकथा पसंद आई थी लेकिन शाहरुख की तरफ से कुछ प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। कुछ समय बाद शाहरुख के साथ ऋतिक रोशन के नाम की चर्चाएं हुईं। अंत में खबर ऋतिक और आमिर पर आकर ठहर गईं। मुंबई पुलिस के सालाना जलसे उमंग 2020 के दौरान ऋतिक ने परदे पर खाकी पहनने की अपनी मंशा भी जाहिर की थी।

अन्य समाचार