लॉकडाउन में सूनी सड़कों को देख मायूस हुए कपिल शर्मा, कहा- 'मैं पिछले 14 साल से..'

कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। सरकार ने इसको रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है। ऐसे में किसी को भी बेवजह घर से निकलने की अनुमति नहीं है। लॉकडाउन में यातायात से लेकर सभी काम-धंधों को भी बंद कर दिया गया है। सरकार की ओर से लगाए गए इस लॉकडाउन पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी अलग राय पेश की है।

कपिल शर्मा ने हाल ही में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने शो द कपिल शर्मा शो और कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लगे लॉकडाउन पर भी बात की। इस दौरान कपिल शर्मा ने लॉकडाउन की वजह से सूनी पड़ी सड़कों और मार्केट पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि, 'मैं पिछले 14 साल से मुंबई में रह रहा हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैं कोयल की आवाज सुनी है। यह सब मेरे होमटाउन अमृतसर में देखने को मिलता है।'
कपिल शर्मा ने आगे कहा कि, 'ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति डिटॉक्स मोड में है। खैर, हमें सामान्य जिंदगी वापस चाहिए। सड़कों पर रौनक अच्छ लगती है। शहर सूना पड़ा है, ये सब किसे अच्छा लगता है।' इसके अलावा कपिल शर्मा ने अपनी तीन महीने की बेटी अनायरा के बारे में भी बात की। लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।
हाल ही में कपिल शर्मा ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया। उनका जन्मदिन 2 अप्रैल को होता है। कपिल शर्मा छोटे पर्दे की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं। जन्मदिन पर कपिल शर्मा को छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी। वहीं इससे पहले कपिल शर्मा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देने की वजह से काफी सुर्खियों में थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद दी है।
कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने नोट में लिखा, 'यह समय है उनके साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना वायरस से खिलाफ जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान कर रहा हूं। आप सभी से गुजारिश है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।' कपिल शर्मा की इस पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस ने प्रतिक्रिया भी दी।

अन्य समाचार