कल ऐसा क्या कह दिया सोनम कपूर ने कि आज वो ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सबलोग अपने घरों की बालकनी में दिया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाकर कोरोना के ख़िलाफ़ एकजुटता दिखाने के लिए कहा था. लेकिन कुछ लोगों ने इस दौरान पटाखे भी जलाए और जमकर आतिशबाज़ी की.

इस बात से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भड़क गई और उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए ऐसे लोगों की क्लास लगा दी. सोनम कपूर ने ऐसे लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा, "लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, इस वजह से कुत्तों को परेशानी हो रही हैं. क्या लोग दिवाली माना रहे हैं? मैं बहुत असमंजस में हूं."
People are bursting crackers. Just FYI . They dogs are freaking out. Do people think it's Diwali? I'm so confused. - Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 5, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
People are bursting crackers. Just FYI . They dogs are freaking out. Do people think it's Diwali? I'm so confused.
सोनम के इस ट्वीट के बात ट्विटर पर एक जंग छिड़ गई है, फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित समेत कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर सोनम को ट्रोल करने लगे. बात इतनी बढ़ गई की सोमवार को #Sonam ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
There was complete peace and quite, and now the birds ,dogs and sirens are freaking out in south Delhi because some morons decided to burst fire crackers tonight. - Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 5, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
There was complete peace and quite, and now the birds ,dogs and sirens are freaking out in south Delhi because some morons decided to burst fire crackers tonight.
कुछ लोगों ने सोनम की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.इन तस्वीरों में सोनम अपने परिवार के साथ दिवाली मानती हुई नज़र आ रही हैं. सोनम भी अपने ट्रोल्स को बेख़ौफ़ होकर सामना कर रही हैं और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं.
I'm so glad you see common sense. That there is a time and place for everything. ❤️ https://t.co/lgedwh7Adt - Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
I'm so glad you see common sense. That there is a time and place for everything. ❤️ https://t.co/lgedwh7Adt
सोनम को ट्रोल करते हुए निर्माता अशोक पंडित ने कहा, "हम सभी को अपने और दूसरों के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी. तबलीगी जमात और उसके आतंकवादी कृत्य पर आपकी प्रतिक्रिया का अब भी इंतज़ार है. वो बहुत सी मौतों के ज़िम्मेदार हैं. वे आतंकवादी हैं. आप उनकी निंदा करें."
Never argue with stupid people, they will drag you down to their level and then beat you with experience. Mark Twain - Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
Never argue with stupid people, they will drag you down to their level and then beat you with experience. Mark Twain
अशोक के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने कहा, "मैं इस टॉपिक से कन्नी नहीं काट रही. जैसा मैंने पहले कहा था कि सामाजिक दूरी बहुत ज़रूरी है. और जो भी उसे फॉलो नहीं करता चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई वो सब गलत हैं. मुझे लगता है कि आप सहमत होंगे. आपको और भी कई ज़रूरी काम होंगे. मुझे लगता है कि अब हम दोनों ने अपनी बातें रख दी हैं"
I'm not 'beating' around the bush. Like I said, Social distancing is a must. And ANYONE not following that whether they are Hindu or Muslim or Christian or Sikh is wrong. I'm sure you agree. You must have very important things to do now. I think we both made our point. ???? & ✌️ https://t.co/3Tj3ViOI9R - Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
I'm not 'beating' around the bush. Like I said, Social distancing is a must. And ANYONE not following that whether they are Hindu or Muslim or Christian or Sikh is wrong. I'm sure you agree. You must have very important things to do now. I think we both made our point. ???? & ✌️ https://t.co/3Tj3ViOI9R
इसी तरह कई दूर यूजर भी सोनम को उनके ट्वीट पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सोनम ट्रोल्स को जवाब देना अच्छी तरह जानती हैं.

अन्य समाचार