Ananya Panday Beauty Secrets: अनन्या पांडे ने खोला अपनी खूबसूरती का 'पिटारा', बताया अपना सीक्रेट होममेड फेसपैक

कोरोना वायरस संकट के कारण लॉकडाउन है. नतीजतन सभी पार्लर्स भी बंद हैं. ऐसे में खुद की त्वचा को कैसे निखारा जा सकता है इसके टिप्स एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शेयर किए हैं. अनन्या ने हाल ही में होममेड फेसपैक लगाए हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज़ शेयर कीं थी. अन्यन्या ने इस फोटो के उपर फेसपैक के इंग्रिडीयंस लिखकर शेयर किए है.

इन इंग्रिडीयंस में दही , हल्दी और शहद शामिल है. अनन्या ने इन तीनों चीज़ों की ख़ासियत भी बताई है। साथ ही लिखा है इस फेस मास्क को 15 मिनट से अधिक समय के लिए नहीं लगाएं. क्योंकि ये आपकी त्वचा पर पीलापन छोड़ सकता है।
अनन्या ने के मुताबिक हल्दी एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। हल्दी त्वचा पर जलन को कम करती है , रंगत निखारती है और साथ ही एक्ने जैसे निशान से भी निजात दिलाती है। जबकि दही और शहद , त्वचा को ठंडक और नमी भी देते हैं।
look hot, be cool ?
A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday) on Dec 17, 2019 at 7:32pm PST

अनन्या बताती है , " जब भी मैं इस फेसमास्क को लगाती हूं , तो मेरी स्किन तरोताज़ा हो जाती है।
A long time ago in a galaxy far, far away ?For Star Screen Awards, 2019 ✨?
A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday) on Dec 8, 2019 at 6:18am PST
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Pune Samachar

अन्य समाचार