कोरोना के खिलाफ जंग के बीच अमिताभ ने किया बड़ा ऐलान, एक लाख लोगों को देंगे मुफ्त राशन

अमिताभ के इस फैसले को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने किया समर्थन

भारत में कोरोना के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन
मुंबई : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है है। जिसके कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जनता की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 1 लाख डेली वर्कर्स को महीने भर का राशन देने का ऐलान किया है, जो मजदूरों के लिए राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि अमिताभ के इस फैसले को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स की तरफ से सपॉर्ट भी किया गया है।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी कर यह जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि अमिताभ बच्चन द्वारा शुरू किए गए इस पहल को पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने सपॉर्ट किया है, जिसमें देशभर के 1 लाख घरों में महीने भर का राशन पहुंचाया जाएगा।
He stands tall! Amitabh Bachchan to provide 1 month's ration to all the 1 lakh members of the mother association, All India Film Employee's' Confederation (AIFEC). News confirmed by Ashok Dube of AIFEC. @SrBachchan
- Komal Nahta (@KomalNahta) April 6, 2020
इसके अलावा फिल्म ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा ने ट्विट कर कहा है कि अमिताभ बच्चन All India Film Employee's' Confederation (AIFEC) के सभी 1 लाख सदस्यों को 1 महीने का राशन मुफ्त देंगे। यह खबर AIFEC के अशोक दुबे ने दी है। कोमल नाहटा के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं।
T 3492 -YOU , yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूँ मैं ! LISTEN TO ME ! इस CORONA बीमारी को समझो ! घर में रहो ! बाहर मत निकलो !? हाथ जोड़ रहा हूँ मैं ! ये virus अपना घर ढूँड रहा है , और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है ! अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो । घुसने ना पाए । pic.twitter.com/VpdAxlS10A
- Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
आप को बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान ने भी जनता की मदद के लिए कई बड़े ऐलान किये थे। जिसमें उन्होंने अपने 4 मंजिला ऑफिस को आइसोलेशन सेंटर बनाने की पेशकश भी की थी। वहीं अक्षय कुमार ने गरीबों की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दिया था
कोवि़ड-19 : लॉकडाउन में विक्की कौशल ने सीख लिया यह काम, हो गए एक्सपर्ट
कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी​

अन्य समाचार