Corona Mumbai: सितारों के आशियानों तक भी पहुंच रहा कोरोना, अब तक इन कलाकारों की इमारतें हुईं सील

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की इमारतें भी एक के बाद एक सील हो रही हैं। अभिनेत्री अहाना कुमरा और अभिनेता सुशांत सिंह की बिल्डिंग सील होने के बाद अब टीवी के लोकप्रिय कलाकार शिविन नारंग की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म निर्माता करीम मोरानी के बंगले को भी सील कर दिया गया है।

शिविन को हाल ही में टीवी के एक्शन रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के दसवें सीजन में देखा गया है। देश के माहौल को देखते हुए शिविन बहुत चिंतित हैं। वे कहते हैं, 'कोरोना का एक मरीज मिलने के बाद गुरुवार को हमारी बिल्डिंग को सील कर दिया गया। हमारे पास बीएमसी के निर्देशों का पालन करने के अलावा कोई चारा ही नहीं है। सोसाइटी में रहने वालों से कहा गया है कि वे जरूरी चीजें खरीदने के लिए बाहर न निकलें।'
शिविन इस सोसाइटी में अपने माता पिता के साथ रहते है। सोसाइटी में रह रहे बाकी बुजुर्गों के बारे में वे कहते हैं, 'हम सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं और होम डिलीवरी करवा सकते हैं। सामान को सोसाइटी के मुख्य द्वार तक ही लाया जाता है। वहां से जाकर हमें खुद ही सामान लेकर आना पड़ता है। यह एक बड़ा कॉम्प्लेक्स है और यहां कुछ बुजुर्ग लोग भी रहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन्हीं के लिए है। उन्हें रोजमर्रा की जरूरत का सामान दूर जाकर लाना पड़ता है।'
यह बिल्डिंग मलाड के इनफिनिटी मॉल के पास स्थित है। यह कॉम्प्लेक्स काफी बड़ा है, जिसमें छह विंग्स हैं। इस कॉम्प्लेक्स में शिविन के अलावा कुछ लोकप्रिय कलाकार जैसे साक्षी तंवर, अंकिता लोखंडे, आशिता धवन शैलेश गुलबाणी, नताशा शर्मा, आदित्य रेडिज और मस्कट वर्मा रहते हैं। कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि एक आदमी डी विंग में रहता है, जो पिछले महीने की शुरुआत में ही स्पेन से लौटा था। एयरपोर्ट पर जब उसका टेस्ट किया गया तो वह कोरोना नेगेटिव आया, लेकिन उसको 15 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन रहने की हिदायत दी गई। 12वें दिन ही उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने लग गए थे। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। हालांकि उसकी पत्नी और बच्चे ठीक हैं।'
ठीक ऐसा ही किस्सा अहाना कुमरा के साथ हुआ जब उनकी बिल्डिंग में भी एक कोरोना पीड़ित का पता चला। लॉकडाउन होने से पहले अहाना अपनी बड़ी बहन से मिलने घाटकोपर गई थीं। जब लॉकडाउन हो गया तो उन्हें वहीं रुकना पड़ गया। अहाना का घर अंधेरी में है, जहां वे अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। अहाना अपने पिता को लेकर बहुत चिंतित थीं, क्योंकि उनके पिता को मधुमेह है। इसी बिल्डिंग में अभिनेता सुशांत सिंह भी रहते हैं। उन्होंने बताया था कि एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। सामान लाने और ले जाने में बहुत दिक्कत हो रही है।
'रा वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों के निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मोरानी का परिवार जमनाबाई नरसी स्कूल के पास मुंबई के जुहू में रहता है। बीएमसी ने उनकी बिल्डिंग को भी सील कर दिया है। बीएमसी कॉर्पोरेटर रेणु हंसराज ने बताया, 'मोरानी के पूरे घर को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बिल्डिंग में कुल नौ लोग रहते हैं। उन सभी का टेस्ट भी किया जाएगा।

अन्य समाचार