9 बजते ही घर की बालकनी में पहुंचे पत्नी संग उदित नारायण, जलाया दीपक

मुंबई : आज से पहले ऐसा कभी न हुआ, जब बिना दिवाली के दीपावली सा नजारा हो. हर घर की बालकनी और छतें आज रात 9 बजे दीयों से जैसे जगमगा उठी थी. कोरोना से जंग के खिलाफ देश की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील ने जैसे हर किसी को इस खूबसूरत घड़ी में शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस स्पेशल त्यौहार में हिस्सा लिया और उन्होंने भी अपने घर के सामने दीये जलाए और जताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में समूचा बॉलिवुड भी देश के साथ है. घड़ी में रविवार रात जैसे ही 9 बजे मशहूर गायक पद्मभूषण उदित नारायण और उनकी धर्मपत्नी दीपा नारायण भी अपने घर की बालकनी में पहुंच गए. दोनों ने एकसाथ दीया जलाया और कोरोना के खिलाफ एकजुटता और शांति का संदेश दिया. उदित नारायण ने इसकी फोटो शेयर की है. उदितजी के इन प्रयासों से कोरोनावायरस से भारत के लडऩे के हौसले को रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए नई ताकत मिली. इनके अलावा भी अन्य बॉलीवुड सितारों ने अपने परिवारों के साथ दीये जलाने के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया. 22 मार्च के जनता कफ्र्यू में थाली-ताली बजाने के 14 दिन बाद इस कार्यक्रम के जरिये देश की एकता नजर आई और सेलेब्स ने अपने-अपने तरीके से कोरोना को हराने में जुटे तमाम वॉरियर्स का धन्यवाद भी दिया. बता दें कि लॉकडाउन के कारण जहां पूरा देश घरों में बंद है, वहीं उदित नारायण और दीपा नारायण भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं. हमसे बात करते हुये पद्मभूषण गायक उदित नारायण ने कहा कि हम सालों से हर दिन दीया जलाते हैं और अपने लिए सही रास्ता और राह के अंधकार को दूर करने की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जब से दुनिया में इस महामारी चली है तब से उन्होंने इसके खत्म होने की प्रार्थना की और उन सबके लिए, जो इस महामारी की वजह से अपने परिवार के बगैर जी रहे हैं, ऐसे जरूरतमंद लोग जो तकलीफें झेल रहे हैं, वे हेल्थकेयर और प्रफेशनल्स जो लगातार इस काम में जुटे हैं, उनके लिए जो अपने काम और भविष्य को लेकर निश्चिंत नहीं. उन्होंने बताया कि आज की रात हमने हर किसी के लिए थोड़ी ज्यादा प्रार्थना की और मैंने पूरे भारत के साथ दीया जलाया. हम सबने एक-दूसरे के लिए प्रार्थना की. प्रार्थना कभी बेकार नहीं जाती.

अन्य समाचार