लालू प्रशाद यादव के बेटे और पत्नी ने इस अंदाज में जलाई लालटेन

सभी लोगों ने 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे घर में दिए जलाए इस मुहिम में लालू प्रसाद यादव का परिवार भी खास अंदाज में दिखा इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ दिखे और आप दोनों ही रविवार रात 9:00 बजे अपने आवास की लाइट को बंद किया और दोनों ने दीपक तो नहीं लेकिन लालटेन जलाकर अलग तरीके से प्रधानमंत्री की अपील का साथ दिया।

इसके साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि उनका परिवार और पार्टी दोनों ही केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर फैसले के साथ खड़ी है उन्होंने कहा की यही कारन है की घरों में रहकर पीएम के आदेश की पालना कर रहे हैं इस दौरान कोरोना को एक खतरनाक बीमारी बताया।
राबड़ी देवी ने सभी लोगों से अपील की कि वह घर में ही सुरक्षित रहें तेज प्रताप यादव से से जब लालटेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि लालटेन बहुत पावर है यह भगाएगा आएगा तेजप्रताप ने भी अपनी मां की बात को दोहराते हुए कहा कि हर फैसले के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।
इस दौरान तेज प्रताप ने एक ट्वीट भी किया उन्होंने लिखा कि 'यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से मंजिल आएगी नजर साथ चलने से हम 'हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।

अन्य समाचार