9 मिनिट के लिए एकजुट हुआ देश, पुरे देश में 9 मिनट की दिवाली

दुनिया भर में फ़ैल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अपील पर देशभर में लोगों रविवार रात 9 बजे दीया और मोमबत्ती जलाकर देश की एकजुटता बड़ा संदेश दिया है, इन 9 मिनिट में देशवाशियो ने अपने अपने घरों के बाहर और खिड़कियों पर दीये और मोमबत्तियां से रोशनी की और कही कही आतिशबाजी भी की गयी। पीएम मोदी की अपील के बाद पूरा देश में लोगों ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइटें बंद कर दीया-मोमबत्ती आदि जलाए,इस दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर दीये जलाए। पीएम मोदी की इस अपील पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर कोने में लोगों ने दीये जलाए,साथ ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी अपने आवास पर दीये जलाए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भारत के गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई नेताओं ने दीप जलाकर इस मुश्किल वक़्त में भारत की एकजुटता का संदेश दिया। इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया, और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम को पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे "कोरोना कमांडोज" के लिए थाली बजा कर अपना आभार प्रकट करने की अपील की थी , उस दिन भी देश ने एकजुटता दिखाई थी और कोरोना कमांडोज के लिए ताली-थाली बजाई थी।

अन्य समाचार