दीये जलाने के साथ पटाखे फोड़ने वालों पर भड़कीं बॉलीवुड अभिनेत्रीं, बोलीं- क्या चीज समझ नहीं आती है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रविवार की रात एक तरफ जहां पूरे देश एकजुट होकर मोमबत्ती, दीये और टार्च जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ एकता का परिचय दे रहे था। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे माहौल में पटाखे फोड़ रहे थे। देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जहां लोग आतिशबाजी कर रहे हैं। ऐसे करने वाले लोगों पर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने नाराजगी जताई है।

दरअसल पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वह अपने घर के बाहर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर केवल मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर रोशनी करें। लेकिन ऐसे में कोई लोगों ने मनमानी करते हुए खूब आतिशबाजी की।
दिव्या दत्ता ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, "दोस्तों दीये जलाने को कहा था, पटाखे फोड़ने को नहीं। क्या चीज समझ नहीं आती है?" दिव्या के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। — Divya Dutta (@divyadutta25)

दिव्या के अलावा सोनम कपूर भी इस बात पर आपत्ति जताते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं। सोनम ने ट्वीट किया, 'लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, वो कुत्तों को बाहर निकाल रहे हैं। क्या लोग इसे दिवाली समझ रहे हैं? मैं बहुत उलझन में हूं।' — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor)

बता दें कि पीएम मोदी की दीया जलाने वाली अपील का बॉलीवुड सितारों ने स्वागत किया। फाल्गुनी पाठक, हिमांशी खुराना, अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला, आसिम रियाज, मौनी रॉय, करण जौहर,दीपशिखा नागपाल, रजनीकांत, एकता कपूर, अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने दीया जलाकर एकजुटता दिखाई।

अन्य समाचार