कोरोना: घर से बाहर निकलने वाले लोगों से अमिताभ बच्चन बोले- मैं हाथ जोड़ रहा हूं...

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ अपने विचार शेयर करते रहते हैं। इन दिनों बिग बी फैन्स को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं। वह कोरोना को लेकर फैन्स से बार-बार घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। अब उन्होंने बेहद अलग तरीके से फैन्स को घर पर रहने के लिए कहा है।

बिग बी ने अपनी एक फोटो शेयर की है और लिखा, 'YOU !! yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूँ मैं ! सुनो मेरी बात !! इस कोरोना बीमारी को समझो, घर में रहो, बाहर मत निकलो। हाथ जोड़ रहा हूं मैं।'
बिग बी ने आगे लिखा, 'यह वायरस अपना घर ढूंढ रहा है और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है। अपने घर का दरवाजा बंद कर दो। घुसने ना पाए।'
YOU !! yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूँ मैं ! सुनो मेरी बात !! LISTEN TO ME ! इस CORONA बीमारी को समझो ! घर में रहो ! बाहर मत निकलो !? हाथ जोड़ रहा हूँ मैं ! ये virus अपना घर ढूँड रहा है , और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है ! अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो । घुसने ना पाए । LISTEN and understand this Corona Virus .. it is looking for a home .. and its home is the human body .. SO .. SHUT THAT DOOR ! DON'T ALLOW HIM TO COME IN !!
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Apr 5, 2020 at 1:28am PDT

इससे पहले नर्स और डॉक्टर्स के लिए लिखा था ये मैसेज...
बिग बी ने एक ग्राफिक फोटो शेयर की थी जिसमें एक मेडिकल स्टाफ को पूरा ग्लोब उठाते हुए दिखाया गया है। इस ग्राफिक्स के साथ बिग बी ने लिखा था, 'सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं। कुली से मेरा गाना। बिग बी के इस ग्राफिक्स को काफी पसंद किया गया था। फैन्स ने उनके इस इस पोस्ट की जमकर तारीफ भी की थी।
T 3491 - " सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं ..." ( my song from film 'Coolie' ) pic.twitter.com/XfeSIYSn3R
इसके साथ ही बिग बी ने कोरोना को लेकर एक कविता लिखी थी। उन्होंने लिखा था, 'खबरदार, घर में रहो। बाहर ना निकलो। इस कमबख्त कोरोना को उलटा मत पड़ने दीजिए। नहीं, नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं। कोरोना को उलटा पढ़िए, हो जाएगा नारोको।' इन पंक्तियों का आशय यही है कि कोरोना को नारोको मत होने दीजिए। यानी उसे हर हाल में रोकने की कोशिश करनी है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार