शाहरुख ने कोरोना की जंग में लोगों से आगे आने की अपील कर कहा...

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने कोरोना वायरस की जंग से निपटने के लिये लोगों से आगे आने की अपील की है। कोरोना वायरस से जंग के लिए शाहरुख खान भी आगे आ गये हैं और उन्होंने इसके लिये उन्होंने हाल ही मे कईं घोषणाएं की हैं। अब उन्होंने एक एक पत्र लिखकर लोगों से खास अपील की है।

शाहरुख खान के पत्र को उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली ने ट्वीट किया है। शाहरुख खान ने लिखा है ''इस समय हम सभी भारी संकट से गुजर रहे हैं, इसलिए सभी को एक साथ बहादुरी से खड़ा होना होगा। यह संकट इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला। यह समय लेगा और हमें सहयोग करना होगा। इसलिए हम जितना भी एक दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं करें।''
पत्र में कहा गया है ''राष्ट्र के नागरिक के तौर पर हमारा यह कर्तव्य है कि हमने जो भी पाया है उसे दें, इसलिए मैं संकट के इस दौर में अपना सर्वोत्तम देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप भी यह करेंगे। हम सभी साथ आकर ही इस महामारी से लड़ सकते हैं. रात के बाद नई सुबह आएगी, दिन नहीं बदलेगा, तारीख बदल जाएगी।''

अन्य समाचार