बॉलीवुड में कई सारे अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म से ही शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए थे। ऐसी ही एक अभिनेता का नाम ऋतिक रोशन हैं। ऋतिक ने पिता राकेश रोशन की निर्देशित फिल्म 'कहो ना प्यार है' से सिनेमाजगत में कदम रखा था। हालांकि बॉलीवुड के सफर की तुलना में उनकी निजी जिंदगी उतार चढ़ाव से भरी रही। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
साल 2006 में ऋतिक रोशन सुजैन खान के साथ सिमी गरेवाल के पॉपुलर शो में आए थे। इस शो के दौरान ऋतिक ने अपनी जिंदगी के उस कड़वे के सच के बारे में बताया जिसे शायद ही कोई जानता हो।
इसी शो में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए ऋतिक ने कहा था- 'सुजैन को बचपन से ही आराम की सारी चीजें मिली है लेकिन मुझे इन चीजों को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मैं जब नौ साल का था तब परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो घर का किराया दे सके इसलिए मां मुझे और बहन को लेकर अपने पिता के घर चली गई थीं।'
ऋतिक ने आगे कहा- 'पिता मां के पास ही रुके। ऐसा तब तक रहा जब तक पापा ने दूसरा घर किराए पर नहीं ले लिया। उसके बाद हम लोग किराए के घर में रहने लगे। हम लोग गद्दे और चटाई पर सोया करते थे।' आपको बता दें, सुजैन और ऋतिक ने साल 2000 में लव मैरिज की थी।
इन दोनों के दो बेटे हैं। शादी के कई साल ये दोनों अलग रहने लगे। हालांकि अब दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ रही हैं। दोनों अक्सर बेटों के साथ घूमते हुए स्पॉट होते हैं। खास बात है कि लॉकडाउन के दौरान भी सुजैन पूर्व पति ऋतिक के घर ही इस वक्त हैं और बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं।