लॉकडाउनः पब्लिक डिमांड पर इस दिन से टेलिकास्ट किए जाएंगे 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'खिचड़ी' जैसे कॉमेडी सीरियल

दूरदर्शन के बाद कई चैनल अपने पुराने शो को दोबारा टेलीकास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। खबर आ रही हैं कि पॉप्यूलर कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘खिचड़ी’, स्टार भारत पर सुबह 10 बजे से फिर शुरू होने जा रहा है। इसकी जानकारी चैनल ने ट्वीट कर अपने फैन्स को दी है।

लिखा है कि 16 साल बाद, इंद्रावान आ रहा है मिलने आपसे फिर एक बार, देखिए साराभाई वर्सेस साराभाई अप्रैल 6 से सुबह 10 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।
16 साल बाद, इंद्रवदन आ रहा है आप से मिलने फिर एक बार! देखिए ''साराभाई Vs साराभाई'', 6 अप्रैल से, हर-रोज़ सुबह 10 बजे, सिर्फ़ STAR भारत पर!#KhichdiwithSarabhais pic.twitter.com/iGkpoUFxmO
आपको बता दें कि इस सीरियल में सतीश शाह, रतना पाठक, राजेश कुमार, सुमीत राघवान और रूपाली गांगुली मुख्य किरदार में नजर आए थे, जो स्टार वन पर साल 2004 में प्रसारित हुआ था। इसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग यूट्यूब के जरिए बढ़ी। लोग इन्हें सोशल मीडिया पर आज के समय में भी देख रहे हैं। इस सीरियल का दूसरा सीजन हाल ही में हॉटस्टार के लिए स्पेशली तैयार किया गया था।
इसके बाद स्टार भारत चैनल ने एक और ट्वीट कर जानकारी दी कि 18 साल बाद, प्रफुल आ रहा है आपसे मिलने। देखिए खिचड़ी अप्रैल 6 से सुबह 11 बजे। सिर्फ स्टार भारत पर।
18 साल बाद, प्रफुल आ रहा है आप से मिलने फिर एक बार! देखिए 'खिचड़ी', 6 अप्रैल से, हर-रोज़ सुबह 11 बजे, सिर्फ़ भारत पर!#KhichdiwithSarabhais pic.twitter.com/FVoNMqK21K
साल 2002 में आए इस कॉमेडी सीरियल में सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया समेत कई चेहरे नजर आए थे। इस शो को आतिश कपाड़िया ने लिखा था और निर्देशन भी उन्हीं ने संभाला था।
सैफ अली खान बोले लॉकडाउन के बीच मां शर्मीला का बर्ताव उन्हें डरा रहा है, कहती हैं- पूरी जिंदगी जी ली, अब कोई शिकायत नहीं
लॉकडाउन के बीच शिल्पा शेट्टी का बेटा रख रहा है उनका ध्यान, दबाए मां के पैर
कोरोना लॉकडाउन के चलते टीवी सीरियल्स की शूटिंग रुक गई है। इसलिए दूरदर्शन चैनल 80 और 90 के दशक के मशहूर शो जैसे रामायण, महाभारत, देख भाई देख, श्रीमान-श्रीमति, चाणक्य, शक्तिमान, बुनियाद और उपनिषद गंगा प्रसारित कर रहा है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार