कोरोना वायरस का कहर ने दुनियाभर में थमने का नाम नाम नहीं ले रहा है इसके कारण अब तक करीब 63 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और करीब 11 लाख से ज्यादा इसकी चपेट में हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटो में कोरोना से रिकॉर्डतोड़ 1480 मौतें होने की पुष्टि हुई हैं और इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अमेरिका में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन लाख से ऊपर पहुंच गयी है। तुर्की में भी कोरोना वायरस के चलते जान गवाने वालो का आंकड़ा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है, यहाँ कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या करीब 500 के पास हो चुकी है। इटली में पहली बार पिछले 24 घंटो में गंभीर कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ गिरावट देखने को मिली है,यहाँ ये आंकड़ा 4068 से अब 3994 हो चुका है, जिसके चलते अस्पतालों को थोड़ी राहत की सांस मिली है। पूरी दुनिया में 150 से भी ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है, अब दुबई में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए और इस संकट से निपटने के लिए 2 सप्ताह के लॉकडाउन लगाया है। रूस में भी कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए अपूरी तरह लॉकडाउन लागू है, फिर भी वहा कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके चलते 24 घंटे में रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 582 नए मामले सामने आए हैं, अब तक रूस में संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आये है और करीब 34 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटो में दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11 लाख के पार पहुंच गया है, और करीब 58, 929 लोगों की जान जा चुकी है, साथ ही 226,669 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक भी हुए हैं।