बॉलीवुड में कभी अपने चेहरे की खूबसूरती के कारण सभी के दिलों पर राज करने वाली दिव्या भारती आज इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. दिव्या की मौत 5 अप्रैल, 1993 में हुई थी और आज तक उनकी मौत केवल एक रहस्य बनी हुई है जिसे कोई सुलझा नहीं पाया है. दिव्या अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रहीं थीं उन्होंने बहुत कम फिल्मों में काम किया लेकिन पॉपुलरिटी इतनी मिली कि लोग उनके दीवाने तक हो गए. आप सभी को बता दें कि जिस दिन दिव्या की मौत हुई, उसी दिन उन्होंने अपने लिए एक नए अपार्टमेंट की डील साइन की थी.
जी दरसल वह चेन्नई से एक फिल्म की शूटिंग करके लौटी थीं और उन्हें दूसरे शूट के लिए हैदराबाद रवाना होना था, लेकिन नए अपार्टमेंट की डील के लिए उन्होंने इस शूट को पोस्टपोन कर दिया. कहा जाता है उस दिन दिव्या के पैर में चोट लगी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने डायरेक्टर को भी बताया था. आप सभी को बता दें कि दिव्या ने बहुत कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और 16 साल की उम्र में उनकी मुलाक़ात हुई साजिद नाडियाडवाला से. साल 1990 में जब फिल्मसिटी में गोविंदा और दिव्या फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे. कहा जाता है गोविंदा ने ही दोनों को पहली बार मिलवाया था और उसके बाद रोजाना साजिद सेट पर आने लगे और दिव्या से उन्हें प्यार हो गया. एक बार खुद एक इंटरव्यू में साजिद बता चुके हैं कि, "15 जनवरी, 1992 को दिव्या ने शादी करने की मांग की. इसके अलगे ही दिन वह अपना नाम दूसरे को-स्टार से लिंक किए जाने पर बेहद परेशान थीं. इन सभी अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह शादी करना चाहती थीं."
वहीं 20 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या-साजिद की शादी हुई थी और साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा. कहते हैं दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर 'सना' रखा. जी दरअसल साजिद ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, "हमने शादी की बात छिपाई रखी, क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था. यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते. इससे उलट मुझे लगता था कि हमें यह बात जगजाहिर करनी थी. दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थी. लेकिन मैं उन्हें बार-बार मना करता था. शायद मुझे ऐसा नहीं करना था." वैसे कई लोगों का यह तक मानना है कि दिव्या की मौत हादसा या आत्महत्या नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है लेकिन आज तक उनकी मौत केवल एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है.
लॉकडाउन के बीच पागल हुए कुणाल खेमू! वीडियो हो रहा वायरल
दिया जलाने को लेकर इस निर्देशक ने पूछा सवाल, कहा - 'जैतून के तेल से जला दूँ'
रात को खिलजी को खा गई दीपिका, रणवीर ने शेयर की तस्वीर