खुलासा: 48 घंटे के भीतर कोरोना वायरस का खात्मा करेगी ये परजीवी रोधी दवा, जानिए

दुनियाभर में covid-19 यानी कोरोना वायरस का कहर जारी जारी है| ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने कोविड-19 का इलाज ढूंढ़ निकालने का दावा किया है। शोधकर्ताओं ने लैब टेस्ट में इस खतरनाक वायरस (corona virus) की दवा बनाने की शुरुआती तरकीब खोजने की बात कही है। शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस (corona virus) पर कर रहे एक प्रयोग के दौरान पाया है कि, एक परजीवी रोधी दवा (Antiparasitic Drugs) 48 घंटे के भीतर शरीर में विकसित किए गए कोरोना वायरस (corona virus) का खात्मा कर सकती है। बता दें कि, यह परजीवी रोधी दवा दुनियाभर में बहुत पहले से ही उपलब्ध है।

एंटीवायरल रिसर्च (Anti-viral Research) नामक पत्रिका में प्रकाशित एक रिर्पोट के अनुसार, दवा इवरमेक्टिन (Ivermectin) ने कोरोना वायरस को 48 घंटे के भीतर सेल कल्चर में विकसित होने से रोक दिया। शोधकर्ताओं ने इसपर बताया कि, यह एक प्रारंभिक शोध है जो दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस (corona virus) के लिए एक विस्तृत परीक्षण का पड़ाव बन सकता है। मोनाश विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के सह-लेखक काइली वागस्टफ ने बीते शुक्रवार को मीडिया से खास बातचीत में कहा, हमने शोध में पाया कि परजीवी रोधी दवा (Ivermectin) भी निश्चित रूप से 48 घंटों तक शरीर के सभी वायरल आरएनए (Viral RNA) को खत्म कर सकती है।
जीका वायरस और इन्फ्लुएंजा पर भी प्रभावी-
ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कहा कि, इवरमेक्टिन (Ivermectin) एक परजीवी दवा है जिसे इन्फ्लुएंजा, एचआईवी, डेंगू और जीका वायरस की एक विस्तृत श्रृंखला के खिलाफ भी काफी प्रभावी दिखी है। हालांकि, वागस्टफ ने आगे आगाह ककते हुए कहा कि, इस शोध में किए गए सभी परीक्षण इन विट्रो लैब (vitro lab) में थे और यह परीक्षण (Research) अभी इंसानों में किए जाने की आवश्यकता है। सह-लेखक काइली वागस्टफ ने आगे कहा कि, इवरमेक्टिन दवा दुनियाभर में बहुत ही व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है। अब हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या परजीवी रोधी यानी इवरमेक्टिन (ivermectin) को जीका वायरस (zika virus) और इन्फ्लुएंजा (Influenza) की तरह मनुष्यों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। और मनुष्यों में यह कितनी प्रभावी साबित होगी।
आपको बता दें कि, दुनियाभर में कोरोना वायरस (corona virus) का कहर जारी है। WHO के हालिया रिर्पोट के अनुसार, दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 10 लाख से अधिक लोग covid-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

अन्य समाचार