लॉकडाउन के दौरान गाने गाकर उत्साहवर्धन कर ही पुलिस और सीआरपीएफ

कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान शनिवार को गुवाहाटी के आसपास के क्षेत्रों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने हिंदी फिल्मों के गाने गाकर लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया।

राज्य की राजधानी में रात में गश्त लगाने के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों ने भी अपने उत्साह को कायम रखने के लिए गाने गाए।
धारापुर और उसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को चावल, दाल, तेल इत्यादि बांटते हुए सीआरपीएफ के जवान 'बॉर्डर' फिल्म का गीत 'संदेसे आते हैं' गाते हुए दिखाई दिए।
सीआरपीएफ के कुछ जवान जहां खाने के पैकेट बांट रहे थे वहीं एक जवान अपने मोबाइल फोन से गाने की धुन बजाकर गा रहा था और बंद के दौरान लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा था।
सीआरपीएफ के जवानों ने कहा कि संगीत के द्वारा लोगों को घरों में रहने का संदेश बेहतर तरीके से दिया जा सकता है और इससे मायूसी के इस दौर में लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी आती है।

अन्य समाचार