नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है। देशभर में लॉकडाउन जारी है। इस बीच जनता कर्फ्यू के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से उनके 9 मिनट मांगे हैं। पीएम मोदी ने अपने वीडियो मैसेज के जरिए देशवासियों से रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घर की लाइटें बंद कर घर के दरवाजे, बालकनी, छतों, खिड़कियों पर आकर 9 मिनट के लिए दीए, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश जलाने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ मिनट घर की लाइटें बंद करने की अपील के बाद ये चर्चा हो रही थी कि एक साथ पूरे देश की बिजली एक साथ बंद होने ग्रिड फेल होने की बात सामने आ रही थी। बिजली ग्रिड फेल होने की आशंकाओं पर बिजली मंत्रालय ने बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9:09 बजे के बीच स्वेच्छा से लाइटें बंद करने की अपील की है। कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है जो बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी आशंकाएं बिलकुल गलत हैं।
स्ट्रीट लाइट या घरेलू उपकरणों को बंद करने की जरुरत नहीं है
बिजली मंत्रालय ने अपने ट्व्ीट करते हुए बयान जारी किया है कि स्ट्रीट लाइट या घरेलू उपकरणों को बंद करने के लिए नहीं कहा गया है। इन 9 मिनट के लिए केवल घरों की लाइटों को बंद किया जाना चाहिए। अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी। स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइटें चालू रखने की सलाह दी गई है। इस बयान के बाद अब ये साफ हो चुका हैं कि जो लोगों को लग रहा था कि 5 अप्रैल को मोदी की अपी पर देश में ब्लैक आउट हो जाएगा इन अटकलों पर विराम लग चुका हैं। हर दिन की तरह इस समय भी सड़कों पर लाइटें जलेगी और आपको अपने घर के उपकरण बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
No call to switch off street lights or appliances in homes. Only lights should be switched off. The lights in hospitals &other essential services will remain on. Local bodies have been advised to keep street lights on for public safety: Ministry of Power https://t.co/l3cY8ajwH9 ANI (@ANI) April 4, 2020 मोदी ने इसलिए की है ये अपील
No call to switch off street lights or appliances in homes. Only lights should be switched off. The lights in hospitals &other essential services will remain on. Local bodies have been advised to keep street lights on for public safety: Ministry of Power https://t.co/l3cY8ajwH9
मालूम हो कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश दिया। इसके जरिए उन्होंने देश की जनता से उनके नौ मिनट मांगे। जैसे पिछली बार 5 मिनट मांगे थे। इस बार पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना के अंधकार से लड़ने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक लोग अपने घरों की लाइट बंद रखेंगे और दीया या मोमबत्ती लेकर अपने दरवाजों या बालकनी में खड़े रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की 'सामूहिक शक्ति' के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है।
पीएम मोदी ने की है ये दूसरी अपील
बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अब तक 2902 लोग शिकार हो चुके हैं और 68 लोगों की मौत हो चुकी है।ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। जनता कर्फ्यू के बाद यह प्रधानमंत्री की देश के लोगों से इस तरह की दूसरी अपील है।
source: oneindia.com