Corona के अपडेट्स को लेकर CM Nitish Kumar ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, हालात का लिया जायजा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : कोरोना के क़हर से निपटने के लिए बिहार सरकार हर मुमकिन प्रयासों में जुटी हुई है. इसको लेकर आज सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर 1 अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद' में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर अपडेट्स पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ बातचीत की. विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी और सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हमलोग लगातार सेवा भाव के साथ लगे हुए हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ दिनों पहले भी आप सब विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ संवाद हुआ था, आज दो और विशेषज्ञ चिकित्सक जुड़े हैं, मैं आप सबको सुझाव देने के लिए धन्यवाद देता हूं. आप सब स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं, आप सबका अपना अनुभव है. पिछली बार आपने जो सुझाव दिया, उस पर स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से अमल कर रहा है. आज के आपके सुझाव भी काफी महत्वपूर्ण हैं, उसे क्रियान्वित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कदम उठाएगा.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytkERXNE7WL7o(){var p = new YT.Player("div_kERXNE7WL7o", {height: document.getElementById("div_kERXNE7WL7o").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_kERXNE7WL7o").offsetWidth,videoId: "kERXNE7WL7o"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytkERXNE7WL7o");
संक्रमण की जानकारी मिलते ही उठाए गए कदम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही हमलोगों ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी. सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला तुरंत अपनाया गया. 13 मार्च से ही बिहार सरकार के द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए गए. बिहार में हमलोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर बांकि पूरे राज्य में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक लॉकडाउन का निर्णय लिया. उसके दो दिन बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में सभी जगहों पर 21 दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया.
उन्होंने कहा कि जो भी लोग राज्य के बाहर से आए हैं उनकी सघन स्क्रीनिंग कराई जा रही है. उनकी टेस्टिंग भी की जा रही है. हमलोग हर स्तर पर काम कर रहे हैं, बिहार के लोग पूरी तरह सचेत हैं. गांव के लोग भी बाहर से आने वाले लोगों को अलग रखने के काम में सहयोग दे रहे हैं. सभी जन प्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी, प्रशासन के लोग, राज्य की जनता के सहयोग के लिए अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.
function ytlLRc1grv3ag(){var p = new YT.Player("div_lLRc1grv3ag", {height: document.getElementById("div_lLRc1grv3ag").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_lLRc1grv3ag").offsetWidth,videoId: "lLRc1grv3ag"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytlLRc1grv3ag");
चिकित्सकों की सुविधा के लिए हमलोग जरूरी इक्यूपमेंट्स भी उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनएमसीएच को कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए विशेष अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है. वहां काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सेज एवं पारा मेडिकल स्टाफ को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. सीएम ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि सब के सहयोग से हमलोग इस संकट से बाहर आ जाएंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पद्मश्री डॉ. एसएन आर्या, डॉ. ए. हई, डॉ. विजय प्रकाश, पीएमसएच के डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह, केयर के डॉ. हेमंत शाह, डब्लूएचओ के डॉ. बीपी सुब्रह्मण्यम, आरएमआरआई के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार दास, एनएमसीएच के डॉ. विजय कुमार गुप्ता, एम्स के निदेशक डॉ. पीके सिंह, आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास, डॉ. एसके शाही, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी अपन-अपने सुझाव एवं विचार रखे.
बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे.

अन्य समाचार