पीएम मोदी की दीया जलाओ अपील पर 'सीता' का बयान, दीपिका चिखलिया ने कहा- 'अपने परिवार के साथ..'

कोरोना वायरस से संक्रमित मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। चीन से फैले इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 68 हो गई है, जबकि 2900 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं भारत में इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में देश की ज्यादातर जनता अपने घरों में है। वहीं बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के बीच देश की जनता से कोरोना वायरस के खिलाफ एकता दिखाने के लिए अहम अपील की।

पीएम मोदी ने लोगों से एकता की मिशाल पेश करने के लिए रविवार यानी 5 अप्रैल को रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बुझाकर बालकनी में मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर रोशनी करने की अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील का कई लोगों ने स्वागत किया है। इस बीच छोटे पर्दे पर सीता बनकर लाखों दर्शकों के दिलों की जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दीपिका चिखलिया का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपक जलाने की इस अपील का समर्थन कर रही हैं बल्कि दीपिका चिखलिया ने ये भी कहा कि वह भी रविवार को अपने घर की सभी लाइटों को बुझाकर घर में दीपक या फिर मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट से रोशनी करने वाली हैं। दीपिका चिखलिया के इस वीडियो को Dipika Chikhlia Topiwala नाम के ट्विटर हैंडल ने साझा किया है। — Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika)

वीडियो में दीपिका चिखलिया कहती हैं, 'नमस्कार, हमारे मननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने एक वीडियो क्लिप के द्वारा हमें संदेश दिया है कि इस रविवार यानी 5 अप्रैल को रात को नौ बजे नौ मिनट के लिए हम दीप रखें, रोशनी करें। वो चाहे आप दीया करें या मोमबत्ती से करें, लेकिन रोशनी जरूर करें। मैं जरूर करने वाली हुं अपने परिवार के साथ, आप भी करिएगा, धन्यवाद।'
सोशल मीडिया पर दीपिका चिखलिया का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि दीपिका चिखलिया ने रमानंद सागर के मशहूर सीरियल रामायण में सीता की भूमिका निभाई थी। साल 1987 में शुरू हुए इस सीरियल को दर्शकों का हमेशा प्यार मिला। वहीं 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सरकार ने एक बार फिर से रामायण सीरियल को दूरदर्शन पर प्रसारित कर दिया है। आज भी दर्शक इस रामायण सीरियल को खूब पसंद कर रहे हैं।

अन्य समाचार