भारत के पास अच्छे डॉक्टर और वैज्ञानिक हैं जो कई तरह की खोज करते रहते हैं अब कोरोना की एक वैक्सीन बनाई गयी हैं, जानिए ?
इस समय देश में कोरोना की शिकायत चल रही हैं, कई सारे देश मिलकर कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं, अब भारत ने सबको चौंककर खुद ही इसकी वैक्सीन तैयार कर ली हैं।
इस वैक्सीन को भारत ने बना लिया और जल्दी ही सभी लोगों के पास पहुंच जाएगी ,आपको बता दें कि दुनिया भर के कई लोगों की जान बचाने में यह कारगर साबित होगी इसका नाम भारत बायोटेक हैं।
वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी का नाम भारत बायोटेक हैं जिसने कोरोना संक्रमण से लड़ने वाला टिका तैयार कर लिया इस कंपनी के चेयरमैन डॉ कृष्णा एल्ला ने कहा कि हमने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक टिका तैयार कर लिया , यह देश का पहला टीका है जो कोरोना वायरस कोपूरी तरह खत्म कर देगा उन लोगों की जान बचायेगा, यह दवा काफी प्रभावी मानई जाएगी उसको डायरेक्ट नाक में डाला जाएगा।
डॉक्टर एल्ला ने इसके बारे में बताया कि इस टीके को क्लीनिकल ट्रायल करने के लिए अमेरिका भेजा गया है, जानवर और इंसान पर इसका ट्रायल हो रहा हैं, अमेरिका में सुरक्षा मनको पर मंजूरी मिल जाए जिसके बाद इस ठीके को लांच कर दिया जाएगा, कंपनी की बात करें तो यह दुनिया की कई बड़ी बीमारियों के लिए अपनी दवा बना चुकी हैं, भारत बायोटेक ने इससे पहले जिका वायरस के संक्रमण को भी रोका था जबकि h1n1 का टिका भी बनाया था।