दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया नेटफ्लिक्स, दान में किया करोड़ों रुपये

पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की तो इस खतरनाक वायरस ने 2900 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को 12 घंटों के भीतर ही 350 से ज्यादा नए केस सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 तक पहुंच गई जबकि संक्रमितों की संख्या भी 2902 हो गई है।

#Update: Streaming giant #Netflix contributes $ 1 million [₹ 7.64 cr] to the relief fund set up by Producers Guild of India... The fund will be distributed to daily wage earners impacted by the complete shutdown. #CoronaVirus #COVID19 #COVID19Pandemic

मंत्रालय ने बताया कि अब भी 2650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है। लॉकडाउन और कोरोना वायरस का बड़ा असर सिनेमा पर देखने को मिल रहा है।

ठप्प पड़े सिनेमा के चलते दिहाड़ी मजदूरों की आफत हो गई है। ऐसे में एक तरफ जहां कई संस्थान उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं तो वहीं अब नेटफ्लिक्स ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल नेटफ्लिक्स ने भारतीय सिनेमा से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए पीजीआई (प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया) को साढ़े सात करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। जिससे बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजूदरों की मदद हो सके।

नेटफ्लिक्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हम टीवी और फिल्म निर्माण में सबसे मुश्किल काम करने वाले श्रमिकों (जिनमें इलेक्ट्रीशियन से लेकर कारपेंटर, बाल और मेकअप कलाकार से स्पॉटब्वॉय तक शामिल हैं) का समर्थन करने के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ मदद के लिए आगे आए हैं। भारत में ये सभी हमेशा नेटफ्लिक्स की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं। अब हम ऐसे में हम अपना कर्तव्य निभाना चाहते हैं और उन लोगों की मदद करना चाहते हैं जिन्हें इस वक्त हमारी सबसे अधिक जरूरत है।'

वहीं पीजीआई (प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया) के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर ने नेटफ्लिक्स की इस मदद की तारीफ की है। सिद्धार्थ का कहना है कि हम नेटफ्लिक्स के आभारी हैं जो इस मुश्किल के वक्त में वो मदद के लिए आगे आए हैं।
PICS - ऐसा है आयरन मैन का घर परिवार, रॉबर्ट डाउनी जूनियर दो शादियां कर चुके हैं

अन्य समाचार