सिवान । प्रधानमंत्री द्वारा देश के संबोधन में पांच अप्रैल की रात्रि नौ मिनट तक घरों की रोशनी को बंद करने के आह्वान पर जिले में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पाठकों की राय को हमने जब टटोला तो पाया कि जिस तरह से जनता कर्फ्यू के दौरान जिले वासियों ने एक दूसरे का उत्साह बढ़ाया था उसी तरह इस बार भी लॉकडाउन का पालन कर रहे लोगों के लिए जिलेवासी रात्रि में घरों के बाहर दीप, मोमबत्ती जलाकर और मोबाइल की फ्लैश लाइट को जलाकर घरों में अंधकार करेंगे। लेकिन इन सब के बीच लोगों को आगे इसकी समस्या नहीं हो इस कारण विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि पांच अप्रैल की रात्रि में अपने घरों में केवल रोशनी देने वाले बल्ब को ही बंद करें ना कि पंखा, फ्रिज, एसी व कूलर और टीबी को। अचानक सारे बिजली उपकरण बंद हो जाने पर ग्रिड में असंतुलन हो सकता है और इस कारण बिजली उत्पादन ठप होने की आशंका है। विभाग ने उदाहरण दिया है कि यह ठीक उसी प्रकार का प्रभाव डालेगा जैसे एक सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हुई गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने पर जैसा प्रभाव पड़ता है। वहीं बिजली विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा हैं और अलर्ट भी है। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि नौ बजे सिर्फ लाइट ही बंद करें। एकाएक सारे उपकरण बंद कर देने से ग्रिड में असंतुलन का खतरा उत्पन्न हो सकता है। सभी उपकरण बंद न करके केवल लाइट बंद करें और उपभोक्ता बिजली विभाग का सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि 9 मिनट के लिए सभी कुछ बंद हो गया तो परेशानी आ सकती है।
अधिकारियों ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस