ईयर फोन लगाकर सोने वाले एक बार जरूर पढ़ ले ये खबर !!

हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जिसमे थाईलैंड के एक युवक की मौत कानो में इयरफोन लगाने की वजह से हुयी है थाइलैंड के लोकल मीडिया के मुताबिक, थाइलैंड पुलिस को शक है कि इस युवक की मौत स्मार्टफोन द्वारा हुए इलेक्ट्रोक्यूशन की वजह से हुई होगी हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

थाईलैंड पुलिस का मानना है की युवक की मौत मौत मुख्य रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण हुई होगी ऐसा माना जा रहा है की ये यवक अपना स्मार्ट फोन चार्ज में लगाकर इयरफोन के जरिये गाने सुन रहा होगा या किसी से बात कर रहा होगा पुलिस का कहना है कि स्मार्टफोन Samsung का कोई मॉडल था और इसे किसी सस्ते थर्ड पार्टी चार्जर से चार्ज किया जा रहा था।
साथ ही ये पाया गया की युवक अपने होठो पर इयरफोन के माइक्रोफोन वाले हिस्से को रखा हुआ था इस तरह की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है सोशल मीडिया के आने के बाद लोग देर रत तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और इसकी वजह से बैटरी की खपत भी ज्यादा होती है ऐसे में कई यूजर्स फोन को चार्जिंग में लगा देते है इसके बाद शार्ट सर्किट या स्मार्ट फोन ब्लास्ट के जैसी घटनाये अक्सर हो जाती है।
आज हम आपको इस तरह की घटनाओ से बचने के कुछ उपाय बताते है।
स्मार्टफोन चार्ज करते समय कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए,स्मार्टफोन में कभी भी थर्ड पार्टी का चार्जर न लगाएं ,स्मार्टफोन में ईयरफोन लगाकर न सोएं।
फोन गर्म होने की स्तिथि में उसका इस्तेमाल न करें ,स्मार्टफोन हैंग होने की स्तिथि में इसे सर्विस सेंटर पर जरूर दिखाएं,समय-समय पर अपने स्मार्टफोन की बैटरी को चेक करें।

अन्य समाचार