कोरोना के समय लॉकडाउन पर एकता कपूर ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

कोरोना का कहर फिल्म इंडस्ट्री पर जारी है. इसकी वजह से एंटरटेनमेंट जगत को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सभी सितारे घर पर बैठे हुए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सभी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. इसी के कारण टीवी क्वीन एकता कपूर को अपनी बालाजी प्रोडक्शन कंपनी भी बंद करनी पड़ी है. एकता की इस कंपनी में भारी संख्या में कर्मचारी हैं. जिनमें हर दिन कमाकर घर पालने वाले मजदूर भी काम करते हैं. ऐसे में मजदूरों की समस्या को देखते हुए एकता कपूर ने बड़ा कदम उठाया है.

दरअसल एकता कपूर ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. उन्होंने बकायदा एक पोस्ट करते हुए ये कहा है कि वो अपने 1 साल तक की सैलरी को नहीं लेंगी. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एकता कपूर ने स्टोरी में लिखा है कि, 'कोरोना संकट का प्रभाव बहुत बड़ा, अभूतपूर्व और बहुआयामी है. हम सभी को ऐसी चीजें करने की जरूरत है जो हमारे आसपास और हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोगों की कठिनाइयों को कम करें.'
इसके आगे उन्होंने ये भी लिखा है कि, 'बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने वाले फ्रीलांसरों और दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल करना मेरी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. शूटिंग नहीं होने और अनिश्चितकाल तक सब बंद होने के कारण हम भविष्य में भारी नुकसान उठाने वाले हैं. मैं ऐलान करती हूं कि मैं बालाजी टेलीफिल्म्स में अपनी एक साल की सैलरी नहीं लूंगी जो कि पूरी 2.5 करोड़ रुपये है. आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही तरीका है, साथ रहना. स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें.'
हालांकि एकता कपूर से पहले सलमान खान और शाहरुख खान भी फिल्म इंडस्ट्री में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों की जिम्मेदारी को उठाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि सलमान खान ने 25 हजार मजदूरों का खर्चा उठाने की बात कही थी. जिसके लिए उन्होंने मजदूरों के बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल मांगी है. इसके साथ ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी 5500 मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था.

अन्य समाचार