दीपिका और रणवीर ने भी पीएम केयर फंड में दिया डोनेशन, अमाउंट का खुलासा नहीं !

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। अमेरिका, इटली, स्पेन जैसे देश भी इससे नहीं बच पाए हैं। भारत में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए 14 अप्रैल तक देश को लॉक डाउन कर दिया है । इस आपदा से निपटने के लिए पीएम मोदी ने सभी से फाइनेंसियल हेल्प की अपील है। पीएम मोदी के आवाह्न पर कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए इस समय बॉलीवुड साथ मिलकर काम कर रहा है।


एक तरफ जहां बॉलीवुड लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर गरीबों की मदद में सहायता भी दे रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने हिसाब से पीएम-सीएम केयर फंड में डोनेशन दिया है।

और अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार कपल दीपिका पादुकोण Deepika PAdukone और रणवीर सिंह का नाम भी जुड़ गया है। दीपिका और रणवीर से फैन्स इस मुसीबत की घड़ी में काफी उम्मीदें लगाए बैठे थे। और आखिरकार अब बॉलीवुड के बाजीराव मस्तानी फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतर गए हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुद इस बात की कन्फर्मेशन दी है।

दीपिका ने पोस्ट किया है जिसमें साफ साफ लिखा है - "मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं, और आशा है कि आप भी इसमे योगदान देंगे । इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैंl जय हिंद! दीपिका और रणवीर

हालांकि दीपिका और रणवीर ने मिलकर डोनेशन में कितनी राशि दी है इसका खुलासा दीपिका ने नहीं किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के अक्षय कुमार ने 25 करोड़, रणदीप हुड्डा 1 करोड़, कार्तिक आर्यन 1 करोड़, विक्की कौशल 1 करोड़, वरुण धवन 55 लाख, ऋतिक रोशन 20 लाख, कपिल शर्मा 50 लाख, शिल्पा शेट्टी 21 लाख, अनुष्का शर्मा 3 करोड़, तमिल एक्टर प्रभाष 4 करोड़, गुरू रंधवा 20 लाख, नाना पाटेकर, लता मंगेशकर 25 लाख, मनीष पॉल- 20 लाख ,अर्जुन बिजलानी- 5 लाख, बादशाह 25 लाख डोनेट कर चुके हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, आलिया भट्ट,माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान और कृति सैनन का भी नाम शामिल है।

अन्य समाचार