कोरोना वायरस की वजह से लोगों की मुश्किलें दिन भर देना ज्यादा होती जा रही है। समस्या से निपटने के लिए बॉलीवुड के सितारे लगातार जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अब अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया हैं। एकता कपूर ने अपनी कंपनी के एंप्लाइज की मदद के लिए अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया है।
The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy ??
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on Apr 3, 2020 at 6:28am PDT
एकता कपूर ने ट्वीट करके बताया है कि वह साल भर की सैलरी नहीं लेने वाली है एकता ने स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा कोरोना का असर बड़ा सवाल नहीं है और कई तरह से प्रभावित करने वाला है। ऐसे समय में हम सभी को इस मुश्किल से निपटने की जरूरत है इसके साथ ही जरूरतमंद को जितना हो सके उतना मदद करने के लिए आगे आएं बाला टेलिफिल्म्स में काम करने वाले फ्रीलांसर्स और डेली वेज वर्कर्स की सहायता करना मेरी जिम्मेदारी है।
इसके तहत इस में काम करने वाले सभी लोगों की देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है इस वजह से मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी 1 साल की सैलरी जो कि ढाई करोड रूपए है। वह नहीं लूंगी मुझे लगता है कि इस मुश्किल समय में खुद की कंपनी को सुरक्षित रखने का यही एक तरीका है। जिससे मेरे वर्कर्स को किसी भी तरीके की कोई भी समस्या नहीं हो।