शाहरुख खान की बात करें तो कई लोग उनसे अपील कर रहे थे कि वह प्रधानमंत्री सहायता कोष में कुछ पैसों का दान लेकिन अब इन्होंने ऐसा काम किया कि वह सबका दिल जीत चुके हैं ?
कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में शाहरुख खान ने कई बड़े ऐलान कर डाला हैं, इन्होंने राहत राशि डोनेट करने के अलावा गरीब लोगों के लिए कई घोषणा की, शाहरुख खान की बातकरे तो इनके मीर फाउंडेशन और एक साथ फाउंडेशन ने मिलकर कोरोना की जंग लड़ने के लिए यह कदम उठाया हैं, इसमें बताया गया कि मुंबई के 5500 से ज्यादा परिवारों को हर महीने घर तक खाना पहुंचाया जाएगा।
इस फाउंडेशन ने बताया कि इसके लिए एक अच्छी किचन बनाई जाएगी जिससे रोजाना 2000 ताजा पैकेट उन घरों और अस्पताल में भेजे जाएंगे जहां जरूरत पड़ रही हैं ?
एक साथ फाउंडेशन ने शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि हम सभी शाहरुख खान और मेरे फाउंडेशन का समर्थन करने के कारण बहुत आभारी है, इस वजह से हम 5500 देहाती मजदूर और उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में 1 महीने तक पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाएंगे।
शाहरुख खान सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद करेंगे।
भारत में देखा जाए तो कोरोनावायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है अब तक 2547 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई और 163 लोगों को बचाया गया हैं।