आपको बोरियत महसूस नहीं होने देंगी ये 5 शानदार वेबसीरीज, न० 1 पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे

लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं और ऐसी स्थिति में बोरियत महसूस कर रहे हैं. इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ शानदार वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपको लॉकडाउन के इन दिनों में बोरियत महसूस नहीं होने देंगी. चलिये जानते हैं इन शानदार वेब सीरीज के बारे में-

5. ब्रीद
रहस्य, रोमांच और सनसनी की लम्बी लकीर खीचने वाली ब्रीद वेब सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. यह एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है जिसमें एक साधारण व्यक्ति के असाधारण परिस्तिथियों का सामने करने की कहानी है. इस सीरीज में आर माधवन और अमित साध मुख्य भूमिका में हैं.
4. स्पेशल ऑप्स

आतंकवादी हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए इस सीरीज की कहानी घूमती है. यह हॉटस्टार पर उपलब्ध है. इस वेबसीरीज में आपको के के मेनन, दिव्या दत्ता, रेवती पिल्लई, करन टेकर और विपुल गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं.
3. द फैमली मैन

अगर आप थ्रिलर वेबसीरीज के फैन हैं तो यह वेबसीरीज आपको निराश नहीं करेगी. एक मध्यमवर्गीय परिवार के इंसान पर आधारित यह सीरीज जो एक इंटेलीजेंस ऑफिसर का किरदार निभाता है. यह सीरीज अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध है. इसमें मनोज वाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशिम, श्रीकांत तिवारी मुख्य भूमिका में हैं.
2. असुर

इस वेबसीरीज में दिखाया गया है कि एक सीरियल किलर कैसे लोगों को बेहरहमी से मारता है. और उसे पकड़ने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट से अध्यापक बने व्यक्ति को फिर सीबीआई की मदद के लिए लौटना पड़ता है. इस वेबसीरीज में अरशद वारसी, ऋद्धि डोगरा और बरुन सोबती मुख्य भूमिका में हैं.
1. ये मेरी फैमली

यह वेबसीरीज आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं, यह वेबसीरीज देखने के दो विकल्प हैं. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं इसके अलावा आप नेटफ्लिक्स पर भी अपनी फैमली के साथ देख सकते हैं. यह सीरीज टीवीएफ की पेशकश है जिसमें मोना सिंह और अकर्ष खुराना और उनके बच्चों की मजेदार कहानियाँ हैं.

अन्य समाचार