एकता कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस के कर्मचारियों के लिए छोड़ी 1 साल की सैलरी

नई दिल्ली। कोविड-19 का डर पूरे विश्व में फैला हुआ है। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, कुछ बॉलीवुड स्टार्स इस मुश्किल घडी में देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एकता ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर दी है। एकता ने लिखा, " कोरोना वायरस का असर काफी बढ़ रहा है।


हम सभी को अभी कुछ ऐसा करना होगा जो हमारे आसपास के लोदों को और देश को आगे बढ़ाने में मदद करे। मेरी सबसे पहली और प्रार्थमिक जिम्मेदारी उन दिहाड़ी मजदूरों और फ्रीलांसर लोगों के प्रति है जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं और जिनका शूटिंग रुकने से काफी नुकसान हो रहा है।'
The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy ??
A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on Apr 3, 2020 at 6:28am PDT

सभी अपनी इच्छा अनुसार अपनी तरफ से कुछ धनराशि की मदद कर रहे हैं। टीवी जगत की क्वीन कही जाने वालीं एकता कपूर ने अपनी 1 साल की सैलरी कोविड-19 के खिलाफ चल रही देश की लड़ाई में दान दी है।
एकता ने आगे लिखा कि, " ये सब तक चलेगा पता नहीं इसलिए मैं अपनी 1 साल की सैलरी जो बालाजी टेलीफिल्म्स में 2.5 करोड़ है को छोड़ती हूं ताकि मेरे साथी कर्मचारियों को इस लॉकडाउन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही रास्‍ता है, साथ मिलकर चलने का। सुरक्षित रहें और स्‍वस्‍थ्‍य रहें।'

अन्य समाचार