व्हाट्सएप की बात करे तो कंपनी नए नए फीचर लॉन्च करती रहती हैं, अब इसमें एक फीचर ऐड किया जा रहा है , इस नए फीचर का नाम एक्सपायरिंग मैसेज फीचर है, यानी की आप जो मैसेज भेजते हैं थोड़ी देर बाद में खुद गायब हो जायेगा
व्हाट्सएप ने एक्सपायर्ड मैसेज नाम का नया फीचर बनाया, इस कंपनी ने काफी समय से टेस्ट किया इसके बाद में बताया कि जो लोग दूसरे यूजर को मैसेज भेजता है, वह मैसेज थोड़ी देर बाद में अपने आप गायब हो जायेगा।
भेजने वाले मैसेज की टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं, जिसके हिसाब से ही दूसरे यूज़र के पास यह मैसेज रहेगा, टाइम समाप्ति के बाद में यह मैसेज खुद डिलेट हो जायेगा ?
इस फीचर्स के बारे में बता दे कि इसमें कई फंक्शन मिलेंगे जिसमें 1 साल ,एक हफ्ता, 1 दिन 1 ,घंटा 1 महीने का ऑप्शन चुनने का रहेगा, यूजर अपनी पसंद अनुसार टाइम सेट कर पाएगा ,उस मैसेज पर एक ब्लॉग भी बन जाएगी।
एक्सपायरिंग मैसेज फीचर्स की बात करें तो यह ग्रुप चैट के जैसे काम करता करता हैं, इसमें ग्रुप एडमिन ही कर सकता था लेकिन यूज़र के प्रोफाइल में आप देखोगे तो एक्सपायरिंग ऑप्शन पर क्लिक करने से एक विंडो खुल जाएगी।
जिसके बाद में आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितने समय के लिए आप अपना मैसेज भेज सकते हैं, फिर नोटिफिकेशन में छोटा बॉक्स बन जाएगा जिसके बारे में पता होगा की मैसेज कितनी देर बाद में डिलीट हो जाएगा।