कोरोना वायरस के कारण हाल ही में 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस कारण जो जहां है, वहीं फंस गया है। ऐसे में कुछ लोग अपने परिवार से दूर हो गए हैं और वह जल्द से जल्द लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि फैमिली से मिल पाएं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस भी अपने परिवार से दूर मुंबई में अकेले रह रही हैं और उनका परिवार बहरीन में है।
लॉकडाउन के चलते पर वह अपने परिवार से नहीं मिल पा रही हैं और अब उन्हें परिवार की बहुत याद आ रही है। एक इंटरव्यू के दौरान जैकलीन ने कहा, 'मम्मी-पापा की चिंता मुझे अधिक है। वे कैसे होंगे। इस समय मुझे उनके साथ होना चाहिए था। लेकिन, दुर्भाग्य से मैं यहां हूं। मेरे भाई ऑस्ट्रेलिया में हैं, लेकिन वे रिमोट एरिया में हैं, ऐसे में उनकी चिंता उतनी नहीं है, जितनी मम्मी-पापा की।'
कोरोना: शाहरुख के महादान करने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा-शुक्रिया, तो किंग खान बोले- आप तो दिल्ली वाले हो, बस हुकुम करो
Stretch ? keep that spine healthy and happy! Yoga poses are my fav, anytime, anywhere!
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Mar 15, 2020 at 9:56pm PDT
क्वारंटाइन में जैकलीन हिंदी और उर्दू भाषा को इंप्रूव कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह हिंदी और उर्दू को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। किताबें पढ़ रही हैं। पियानो भी सीख रही हैं। जैकलीन के मुताबिक इस अकेलेपन में सोशल मीडिया उनके लिए किसी बड़े सहारे की तरह है।
जैकलीन ने आगे कहा कि जब यह पता है कि अब कुछ दिन आप बाहर नहीं निकल सकते। फिल्म सेट पर नहीं जा सकते। तो ऐसे समय में कुछ क्रिएटिव, कुछ बेहतर करने की कोशिश कीजिए। मैं भी यही कर रही हूं। इससे खुद को पॉजिटिव रख पाती हूं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन हाल ही में वीडियो एल्बम गेंदा फूल में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने बादशाह के साथ काम किया है। बादशाह का ये बंगाली-पंजाबी फ्यूजन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com